चंपावत: भाजपा सदस्यता अभियान के जिला संयोजक सतीश पांडे ने अकेले बनाए 3001 सदस्य,प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट व केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने की पांडे की सराहना

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड) – भारतीय जनता पार्टी द्वारा संचालित किये जा रहे बृहत सदस्यता अभियान में पार्टी के सदस्यता अभियान के जिला संयोजक एवं प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य सतीश चंद्र पांडे ने अभी तक अकेले 3001 सदस्य बनाकर जिले को राज्य के दसवें पायदान में खड़ा कर दिया है। पांडे के अनुसार लोगों में भाजपा के प्रति वही उत्साह व जुनून है तथा वह लोग पार्टी की सदस्यता लेकर गर्व का अनुभव कर रहे हैं। ऐसे तमाम परिवार हैं जिनमें सभी वयस्क पार्टी के सदस्यता अभियान का हिस्सा बने है। तथा इस कार्य में सहयोग भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म स्कूल में धूमधाम से मनाई गई संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती
यह भी पढ़ें 👉  चंपावत:टनकपुर के बूम वन रेंज में मादा हाथी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से वन कर्मियों में मचा हड़कंप,वन विभाग ने मादा हाथी की आपसी संघर्ष में मौत होने की जताई आशंका

उन्होंने बताया कि मौसम ठीक होने के साथ ही अभियान में और तेजी आ जाएगी । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट एवं केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने सतीश पांडे के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है तथा उम्मीद जाहिर की है की वे समाज के हर वर्ग के अधिकाधिक लोगों को इस महा अभियान में शामिल कर प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नए भारत के निर्माण में उन्हें भागीदार बनाएंगे

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने के लिए डॉ. बी.आर. अंबेडकर महामंच द्वारा किया गया सम्मानित,संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती पर हरिद्वार में किया गया सम्मानित
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles