जिलाधिकारी मनीष कुमार देर रात टनकपुर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण,डीएम ने टनकपुर अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जाना हाल,मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओ के दिए निर्देश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत) जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार ने शुक्रवार की देर रात्रि टनकपुर स्थित उपजिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर अस्पताल की समस्त स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का गहनता से हाल जाना।निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सालय के विभिन्न विभागों जैसे जनरल वार्ड, इमरजेंसी कक्ष, आईसीयू, लेबर रूम, ऑपरेशन थिएटर आदि का बारीकी से निरीक्षण किया तथा वहां उपचाररत मरीजों से सीधे संवाद कर अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता, दवाओं की उपलब्धता, सफाई व्यवस्था तथा स्टाफ की उपस्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त की।जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत उपचार प्राप्त कर रहे लाभार्थियों से योजना के तहत मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि इस योजना का लाभ हर जरूरतमंद व्यक्ति तक प्रभावी रूप से पहुंचे और इसमें किसी भी स्तर पर कोई बाधा न आने पाए।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम धामी के गृह क्षेत्र में लगा कांग्रेस को झटका,कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी सहित दर्जनों लोगो ने सीएम के समक्ष थामा बीजेपी का दामन।सीएम ने सभी का बीजेपी में किया स्वागत अभिनंदन


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सकों से वार्ता कर अस्पताल में संसाधनों की वर्तमान स्थिति और आवश्यकताओं के बारे में भी जाना। डॉक्टरों द्वारा एयर कंडीशनर की आवश्यकता, अस्पताल में भोजन/कैंटीन सुविधा की अनुपलब्धता जैसे मुद्दों को सामने रखा गया। इन सभी बिंदुओं पर जिलाधिकारी ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  कर्मचारी आचरण नियमावली के उल्लंघन पर उत्तराखण्ड पेयजल निगम हल्द्वानी के अधीक्षण अभियंता को किया गया निलम्बित,सीएम धामी के सख्त रुख उपरांत प्रदेश भर में अधिकारियों पर लगातार हो रही कड़ी कार्यवाही

जिलाधिकारी मनीष कुमार ने अस्पताल प्रबंधन और सम्बन्धित अधिकारियों को निदेशित किया कि डायलिसिस यूनिट को क्रियाशील करने, अस्पताल परिसर में स्वच्छ एवं नियोजित कैंटीन की व्यवस्था की जाए जिससे मरीजों एवं उनके परिजनों को पौष्टिक भोजन आसानी से उपलब्ध हो सके। पूरे अस्पताल परिसर में स्पष्ट, पढ़ने योग्य तथा दिशा दर्शाने वाले साइनेज लगाए जाएं ताकि मरीजों व आगंतुकों को किसी भी विभाग तक पहुंचने में कोई असुविधा न हो।
अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, स्वच्छ शौचालय व्यवस्था एवं जनसुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। बायोमेडिकल कचरे के सुरक्षित एवं वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा :डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी के पूर्व छात्र आदित्य गुप्ता ने स्कूल को किया गौरवान्वित, आदित्य ने प्रतिष्ठित IISER प्रवेश परीक्षा को किया पास,ऑल इंडिया में 1661 वीं रैंक प्राप्त कर पास की परीक्षा

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को गुणवत्तापरक, आधुनिक एवं आमजन के लिए अधिक सुलभ बनाने हेतु प्रशासन पूरी तरह संकल्पबद्ध है।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी, सीएमएस उप जिला चिकित्सालय टनकपुर डॉ घनश्याम तिवारी, डॉ जितेंद्र जोशी, डॉ नोनिहाल सिंह, फार्मासिस्ट महेश भट्ट, जे एस कुंवर, लैब असिस्टेंट मोहित गड़कोटी, अजय शुक्ला सहित अन्य उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles