खटीमा; डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी की छात्रा दिव्या कापड़ी ने 36 वीं नॉर्थ जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक,उक्त प्रतियोगिता में देश के उत्तर क्षेत्र के नौ राज्यों ने किया प्रतिभाग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर) – सीमांत क्षेत्र के अग्रणी विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म खटीमा की छात्रा दिव्या कापड़ी ने 36 वीं नॉर्थ जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
23 से 25 सितंबर को प्रयागराज के मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में आयोजित 36वीं राष्ट्रीय नॉर्थ जोन जूनियर एथलेटिक्स का आयोजन किया गया।

उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए दिव्या कापड़ी ने हाई जंप अंडर-16 बालिका वर्ग में कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र तथा विद्यालय का नाम रोशन किया इसके अतिरिक्त दो और छात्रों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसमें विद्यालय के छात्र
भरत भट्ट अंडर_18 हेप्टाथलन व ज्योति जोशी भाला फेंक अंडर- 14 प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व किया। यह प्रतियोगिता एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के द्वारा कराई गई इस प्रतियोगिता में देश के उत्तर क्षेत्र के नौ राज्यों ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: नवयुवक रामलीला कमेटी के तत्वाधान में आयोजितरामलीला मंचन में दिखाई गई धनुष यज्ञ की लीला, संपन्न हुआ प्रभु राम और माता सीता का विवाह,उमड़ रहा रामलीला मंचन में राम भक्तो का हुजूम

विद्यार्थियों की उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेन्द्र चंद्र भट्ट ने विजेता प्रतिभागियों व खेल प्रशिक्षकों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत व मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए। सपने वही सच्चे होते हैं जो मेहनत के पसीने से सींचे जाते हैं। खुद पर भरोसा रखकर निरंतर मेहनत करने वाला व्यक्ति ही जीवन में नए आयाम स्थापित करता है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी ने लहराया जीत का परचम,अध्यक्ष सचिव सहित कई पदो पर एबीवीवीपी प्रत्यासियों का कब्जा।एनएसयूआई को कोषाध्यक्ष व छात्रा उपाध्यक्ष पद पर ही करना पड़ा संतोष

इस उपलब्धि पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, हरीश भट्ट, एक्टिविटी इंचार्ज सुरेश ओली, अशोक जोशी, खेल प्रशिक्षक भरत बिष्ट, परविंदर खाती, मनीष कुंवर, दया किशन पंत, विशन सिंह कन्याल, श्रीमती ऊषा भट्ट, श्रीमती हेमलता बोरा, श्रीमती शिल्पा सक्सेना, श्रीमती ऊषा चौसाली, श्रीमती लिंसी त्यागी वह विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षकों ने छात्रा व अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल के पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान उत्तराखंड द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में किया प्रतिभाग, उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा में विद्या भारती विद्यालयों के उत्कृष्ट स्थान प्राप्त अभ्यर्थियों को किया सम्मानित
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles