खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया दीपावली पर्व

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- सीमांत क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा में दीपावली पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट, डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट,प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन द्वारा माँ लक्ष्मी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। सभी ने ईश्वर से संपूर्ण विश्व की सुख समृद्धि हेतु प्रार्थना की।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की पूर्व छात्रा निष्ठा सौन ने डायनेस्टी परिवार को किया गौरवान्वित, निष्ठा ने पास की NTA द्वारा आयोजित NCET परीक्षा,IIT जोधपुर के B.Sc.+B.Ed. कार्यक्रम में प्राप्त किया प्रतिष्ठित स्थान

इस अवसर पर विद्यालय में रंगोली,भजन गायन,दोहा चौपाई आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबंधक महोदय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुस्तान पर्वों का देश हैं।भारत में विभिन्न संप्रदाय के लोगों के द्वारा हर माह त्यौहार मनाये जाते हैं उतने शायद ही किसी देश में मनाये जाते होंगे। दीपावली सनातन धर्म का त्यौहार हैं और इसे साल का सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता हैं। इस त्यौहार को अधर्म पर धर्म की विजय और अंधकार पर रोशनी की विजय के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता

इस अवसर पर रमेश चंद्र जोशी, सुरेश ओली, दिगंबर भट्ट, सुरेंद्र रावत, विक्रम नाथ, श्रीमती रेनू उपाध्याय, नरसिंह कुंवर, बालकृष्ण थापा, चामू दानू, श्रीमती शिल्पा सक्सेना, श्रीमती लिंसी त्यागी, श्रीमती हेमलता बोरा श्रीमती ऊषा भट्ट, श्रीमती ऊषा चौसाली, पूरन चन्द्र पांडेय,आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles