डी.ए.वी. कॉलेज त्रिभुवन यूनिवर्सिटी काठमांडू, नेपाल द्वारा आयोजित 7वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में उत्तराखंड राज्य के डॉ. आशीष कुमार उपाध्याय असिस्टेंट प्रोफेसर को ग्लोबल एक्सीलेंस टीचिंग अवार्ड – 2024 से किया गया सम्मानित, डॉ उपाध्याय को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु मिला अंतर्राष्ट्रीय सम्मान

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड) – एच.एन.बी. गवर्नमेंट पी.जी. कॉलेज, खटीमा (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखण्ड के रसायन विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आशीष कुमार उपाध्याय को ग्लोबल एक्सीलेंस टीचिंग अवार्ड – 2024 से सम्मानित किया गया l 7वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन “ग्लोबल अप्प्रोचेस इन एग्रीकल्चरल, बायोलॉजिकल, एनवायरनमेंट एंड लाइफ साइंसेज फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर (GABELS – 2024)” का आयोजन डी.ए.वी. कॉलेज (त्रिभुवन यूनिवर्सिटी), काठमांडू, नेपाल में किया गया |
जिसमें उन्हें यह पुरस्कार उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने पर और नवाचार एवं अकादमिक एवं शोध में किये गए उत्कृष्ट कार्यो हेतु प्रदान किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने नैनीताल पहुंच ली अधिकारियों की बैठक,कार्यों को उलझाने के बजाए सुलझाने की प्रवृत्ति रखें अधिकारी,इस बार कैंची धाम में बेहतर रही व्यवस्था,दूरस्थ क्षेत्रों में बिजली सुधार हेतु लगेंगे कैंप: सीएम

डॉ. आशीष कुमार उपाध्याय वर्तमान में हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा में रसायन विज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत है और शिक्षा के क्षेत्र में लगातार अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है ।

डॉ. आशीष कुमार ने अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में 25 से भी अधिक शोध पत्र प्रकाशित किए हैं और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई कॉन्फ्रेंस और वर्कशॉप का आयोजन कर चुके हैं l इसके साथ ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सेमिनारों में आयोजित सचिव, चेयरपर्सन इनवाइटेड स्पीकर और एडिटोरियल बोर्ड मेंबर रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  शारदा वन रेंज टनकपुर में कार्यरत वन दरोगा का खटीमा किलपुरा वन रेंज के श्रीपुर बिछुवा इलाके में मिला संदिग्ध अवस्था में शव,वन महकमे में मचा हड़कंप

डॉ. आशीष कुमार द्वारा बायो-डीज़ल प्रोडक्शन, गोल्ड ननोपार्टिकल्स तथा हरित रसायन एवं सतत ऊर्जा में स्वर्ण उत्प्रेरक की उपयोगिता पर विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कई कॉन्फ्रेंस में अपना शोध कार्य प्रस्तुत कर चुके हैं और साथ ही उनके इस उत्कर्ष शोध कार्य को बेस्ट पेपर अवार्ड – 2022, बेस्ट ओरल प्रेजेंटेशन अवार्ड – 2023 एवं आउटस्टैंडिंग फैकल्टी इन साइंस एजुकेशन अवार्ड – 2022 द्वारा सम्मानित किया जा चुका है ।

यह भी पढ़ें 👉  श्रीगंगा दशहरा पर्व को लेकर भगवत प्रसाद पाण्डेय ने गंगा द्वार पत्र के जरिये लोगों को दिया जंगल बचाने का सराहनीय संदेश

इससे पूर्व उन्हें उत्तराखंड राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा “देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार – 2023” से सम्मानित किया गया है ।
लगातार छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य निर्माण हेतु कार्य कर रहे है, डॉ. आशीष के मार्गदर्शन में कई छात्र रसायन विज्ञान विषय से नेट, जे.आर.एफ. गेट जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा उत्तीर्ण कर देश के विभिन्न उच्च शोध संस्थानों में शोध कार्य कर रहे है l

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles