डॉ डी.एन गहतोड़ी को मिला राष्ट्रीय शैक्षणिक उत्कृष्टता पुरस्कार 2024,अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बीस से अधिक शोध कर चुके हैं डॉ गहतोडी़

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चम्पावत(उत्तराखंड)- पाटी ब्लॉक के सुदूर ग्राम बड़ेत के डॉ डी.एन गहतोड़ी को इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ आर्गेनाइज्ड रिसर्च द्वारा दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय शैक्षणिक उत्कृष्टता पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया। उच्चशिक्षा में रसायन विज्ञान विषय में उत्कृष्ट शोधकार्य और शिक्षण कार्य के लिए डॉ गहतोडी़ को यह सम्मान मिला। डॉ गहतोडी़ वर्तमान में रसायन विज्ञान विभाग, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चम्पावत में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं एवं शिक्षा के क्षेत्र में लगातार अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
डॉ गहतोडी़ के शोध कार्य कैटालिसिस क्षेत्र में विभिन्न कार्बनिक एवं अकार्बनिक रूपांतरणो में राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर 20 से अधिक शोध पत्र एवं दो पेटेंट प्रकाशित हैं।

इनके द्वारा ऑक्सीडेटिव एस्टरीफिकेशन के लिए विकसित क्रियाविधि को रॉयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री लंदन द्वारा उनके प्रतिष्ठित जर्नल ग्रीन केमिस्ट्री में प्रकाशित किया जा चुका है। डॉ गहतोडी़ को उनके उत्कृष्ट शोध कार्यों के लिए ऑस्ट्रेलिया-इंडिया स्ट्रेटेजिक रिसर्च फंड के माध्यम से एक्सचेंज रिसर्च फेलो के रूप में सीएसआईआरओ मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया में कार्य कर चुके हैं। पीएचडी सीएसआईआर भारतीय पेट्रोलियम संस्थान देहरादून से करने के पश्चात डॉ गहतोडी़ , पलाकी यूनिवर्सिटी चेक गणराज्य में पोस्टडॉक्टोरल फेलो के रूप में शोध कार्य कर चुके हैं।

उन्होंने विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय सेमिनार में प्रतिभाग करते हुए अपने शोधकार्य प्रस्तुत किये हैं तथा राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय सेमिनारों में इनवाइटेड स्पीकर एवं की नोट स्पीकर रह चुके हैं। उन्हें सीएसआईआर -जूनियर रिसर्च फेलोशिप एवं सीनियर रिसर्च फेलोशिप से भी नवाज़ा जा चुका है। डॉ गहतोडी़ सीएसआईआर-केंद्रीय नमक और समुद्री रसायन अनुसंधान संस्थान भावनगर, गुजरात में भी कार्बोहाइड्रेट केमिस्ट्री में शोध कार्य कर चुके हैं। डॉ गहतोडी़ द्वारा यूट्यूब चैनल गहतोड़ी अकैडमी के माध्यम से किये गए ऑनलाइन शिक्षण कार्य से अनेकों छात्र/छात्राएँ लाभान्वित हो रहे।ये अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (एआईएफ) में कैरियर काउंसलिंग रोल मॉडल के रूप में भी छात्रों का मार्गदर्शन करते आ रहे हैं तथा रॉयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री लंदन, इंडियन, और एलसेविर के विभिन्न शोध पत्रिकाओं में रिव्युवर के रूप में भी ये अपना सहयोग दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा मझोला राष्ट्रीय राजमार्ग की बदहाली को लेकर खटीमा कांग्रेस में उबाल,विधायक भुवन कापड़ी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ किया जोरदार धरना प्रदर्शन।विधायक ने एक माह के भीतर राष्ट्रीय राजमार्ग सही ना होने पर एनएच जाम करने की दी शासन प्रशासन को चेतावनी
यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने देहरादून में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण,एक्सप्रेस वे के निर्माण संबंध में अधिकारियों से ली जानकारी

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page