खटीमा(उधम सिंह नगर)- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के रजिस्ट्रार(प्रभार) / डायरेक्टर सेंटर फॉर वोकेशनल सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट ने KITM कैम्पस खटीमा पहुँच संस्थान की शिक्षण व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण व जायजा लिया।इस अवसर KITM डिग्री कॉलेज प्रबंधन द्वारा रजिस्ट्रार डॉ बिष्ट के KITM कैम्पस पहुँचने पर भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया।
डा० देवेंद्र सिंह बिष्ट, रजिस्ट्रार द्वारा इस अवसर पर KITM कैम्पस में संस्थान की शैक्षणिक व्यवस्थाओं का जहां निरीक्षण किया गया। वही कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन भी किया गया।इसके अलावा कॉलेज में संचालित विषयों के डिपार्टमेंट की फैकल्टी व कॉलेज मैनेजमेंट से मुलाकात कर कॉलेज द्वारा प्रदान की जाने वाली रोजगारपरक शिक्षा के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर डॉ बिष्ट द्वारा कॉलेज के छात्र छात्राओं से संवाद कर कॉलेज में मिल रही सुविधाओं की जानकारी व सुझाओं लिए गए। इसके साथ ही विश्वविद्यालय से संबंधित समस्याओ के सम्बंध में भी जाना गया।KITM कॉलेज में कार्यरत सभी फैकल्टी की एजुकेशन व दक्षता की जानकारी भी रजिस्ट्रार डॉ बिष्ट द्वारा ली गई। भविष्य में रोजगार हेतु सिलेब्स मैं क्या नया प्रयास करना चाहिए इसके लिए फैकल्टी से संबंधित सुझाओं को भी मांगा गया है।
kITM कॉलेज में इस अवसर पर होटल प्रबंधन के विद्यार्थियों ने लंच स्वयं तैयार कर अतिथियों को खिलाया गया। B.Sc. In इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों ने भी अपने बने हुए प्रोजेक्ट और असाइनमेंट प्रस्तुत किए।
KITM डिग्री कॉलेज के डायरेक्टर कमल बिष्ट द्वारा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के रजिस्ट्रार डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट के KITM कैम्पस के निरीक्षण पहुंचने पर जहां उनका आभार व्यक्त किया।साथ ही उनके निर्देशन व प्राप्त सुझाव से कॉलेज में अध्यनरत छात्र छात्राओं को ओर बेहतर सुविधाएं व शैक्षणिक माहौल दिए जाने का भरोसा दिलाया।इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल,समस्त कॉलेज फैकल्टी व कॉलेज में अध्यनरत छात्र छात्राएं मौजूद रहे।