सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय चम्पावत परिसर के नोडल अधिकारी बने डॉ नवीन भट्ट,चंपावत महाविद्यालय को विश्वविद्यालय परिसर के रूप में अस्तित्व लाए जाने की अहम जिम्मेदारी निभायेंगे डॉ भट्ट

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चम्पावत(उत्तराखंड)- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के चम्पावत परिसर के कार्यों को गति देने एवम परिसर की व्यवस्थाओं के सफल संचालन के लिए डॉ नवीन भट्ट को चम्पावत परिसर का नोडल अधिकारी बनाया गया है।ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने राजकीय महाविद्यालय चम्पावत को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय का परिसर घोषित करने की घोषणा करने के बाद उत्तराखंड शासन द्वारा इसे परिसर बनाये जाने की सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान कर दी गयी थी।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर रेलवे स्टेशन से सीएम धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टनकपुर दौराई एक्सप्रेस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में की शिरकत

शीघ्र विश्वविद्यालय के परिसर के रूप में विकसित करने का जिम्मा नोडल अधिकारी के रूप में योग विभाग के अध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट को दिया गया है।डॉ नवीन भट्ट ,कुमाऊं विश्वविद्यालय में योग विज्ञान विभाग के अध्यक्ष रहे।तत्पश्चात सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में भी विभागाध्यक्ष के साथ ही स्वामी विवेकानन्द शोध एवम अध्ययन केंद्र के निदेशक भी रहे है।डॉ नवीन भट्ट को विश्वविद्यालय का नोडल अधिकारी नियुक्त किये जाने से शीघ्र महाविद्यालय के परिसर के रूप में अस्तित्व में आने की संभावना बढ़ गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आने के बाद मिलावटखोरों पर सख्त हुई धामी सरकार, मुख्य सप्लायर और दुकानदारों पर केस दर्ज, एफडीए की बड़ी कार्रवाई

डॉ नवीन भट्ट ने कहा कि चम्पावत परिसर को विश्वविद्यालय के आदर्श परिसर के रूप में विकसित किया जाएगा।अनेकों रोजगार परक एवम समाजोन्मुखी पाठ्क्रमों की शुरुवात हो सकेगी।गौरतलब है कि डॉ नवीन भट्ट जहां खटीमा महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष भी रह चुके है।वही योग विभागध्यक्ष के रूप में कुमाऊं सहित पूरे उत्तराखण्ड में उच्च शिक्षा में योग शिक्षा को स्थापित करने व प्रचार प्रसार के लिए जाने जाते है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर रेलवे स्टेशन से सीएम धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टनकपुर दौराई एक्सप्रेस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में की शिरकत
Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles