सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय चम्पावत परिसर के नोडल अधिकारी डॉ नवीन भट्ट ने कौशल विकास एवं सेवायोजन (विदेश रोजगार प्रकोष्ठ) सचिव विजय कुमार यादव से की भेंट, चंपावत परिसर के युवाओं को विदेशो में रोजगार हेतु प्लेसमेंट किए जाने करी मांग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून(उत्तराखंड)- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय चम्पावत परिसर के नोडल अधिकारी डॉ नवीन भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर कौशल विकास एवं सेवायोजन (विदेश रोजगार प्रकोष्ठ) सचिव विजय कुमार यादव से भेंट की ।सचिव विजय कुमार यादव को चम्पावत परिसर में उच्च शिक्षा प्राप्त युवाओं को रोजगार हेतु प्लेसमेंट किये जाने की भी मांग की।

चम्पावत परिसर के नोडल अधिकारी डॉ नवीन भट्ट ने सचिव विजय कुमार यादव को बताया कि चम्पावत परिसर में मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में योग सहित अनेकों पाठ्यक्रम प्रारम्भ किये जा रहे है।योग जैसा रोजगारपरक पाठ्यक्रम के दर्जनों पाठ्यक्रमों को प्रारम्भ किये जाने की जानकारी दी।

डॉ नवीन भट्ट ने सचिव से उच्च शिक्षित युवाओं को विभिन्न संस्थानों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु चम्पावत परिसर में चयन करने हेतु कौशल विकास एवम सेवायोजन टीम को भेजने का निवेदन किया।सचिव विजय कुमार यादव ने प्लेसमेंट हेतु चम्पावत परिसर में आने का आश्वासन दिया है।नोडल अधिकारी डॉ भट्ट ने कहा कि हमारे युवाओं को इससे विदेशों व विभिन्न संस्थानों में रोजगार प्राप्त हो सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page