लोहाघाट: चैंबर्स ऑफ इंडिया के सीईओ एवं सेक्रेटरी जनरल डॉ रंजीत मेहता ने शिक्षक उपाध्याय को किया सम्मानित,उत्कृष्ट कार्यों हेतु शैलेश मटियानी पुरस्कार प्राप्त करने पर शिक्षक उपाध्याय का किया सम्मान

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में शैलेश मटियानी राज्य उत्कृष्टता शिक्षक पुरस्कार प्राप्त करने पर शिक्षक प्रकाश चन्द्र उपाध्याय को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पीएचडी चैंबर्स ऑफ इंडिया के सीईओ एवं सेक्रेटरी जनरल डॉ रंजीत सिंह मेहता एवं उनके साथ आए अपने पुरुषार्थ के बल पर औद्योगिक क्षेत्र में ऊंचा मुकाम हासिल कर चुके हुडको के सीईओ डॉ अनुज खन्ना तथा प्राचार्या प्रो संगीता गुप्ता ने शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने खटीमा में 213 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना के लिए किया भूमि पूजन

आयोजनकर्ताओं एवं संचालन कर रहे डॉ कमलेश शक्टा ने बताया कि
श्री उपाध्याय
एक ऐसे कर्मयोगी शिक्षक हैं, जिन्होंने छात्र-छात्राओं के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया हुआ है। उन्होंने बताया कि पढ़ने और पढ़ाने के जुनून वाले राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खूनाबोरा के शिक्षक प्रकाश चन्द्र उपाध्याय जिले के शिक्षा जगत की अनुकरणीय शख्सियत हैं, जिन्होंने सात विषयों से परास्नातक की डिग्री हासिल की है साथ ही ये एआई विशेषज्ञ एवं जाने माने साइबर एक्सपर्ट भी हैं। इनकी विशेषता यह है कि ये वर्षभर बिना अवकाश लिए बच्चों के बीच स्कूल में रहते हैं, फलस्वरूप इनके बच्चे हर परीक्षा एवं प्रतियोगिता में अपने को प्रथम पंक्ति में खड़ा देखते हैं तथा राज्य और राष्ट्रीय स्तर में अपना परचम लहरा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर निवासी योग गुरु नवदीप जोशी 11वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस -2025 के अवलोकन के लिए अंतर मंत्रालयी समिति के सदस्य बने
यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी के पिता की पांचवीं पुण्यतिथि पर खटीमा में भव्य गौरव सैनिक सम्मान समारोह हुआ आयोजित,खटीमा के मोहम्मदपुर भुडिया का नाम बदल सीएम ने शहीद राणा वीरेंद्र नगर किए जाने की करी घोषणा

शिक्षक उपाध्याय जिस विद्यालय में भी अपनी सेवाएं दी हैं वह विद्यालय इनके समर्पण भाव से महक जाता है। इनके उत्कृष्ट कार्यों के परिणामस्वरूप हाल ही में इन्हें राज्य के सर्वोच्च सम्मान शैलेश मटियानी उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles