नशा तस्करों पर एएनटीएफ काकड़ा प्रहार,करीब 35 लाख रुपए की अवैध हेरोइन के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कुमाऊं यूनिट रुद्रपुर द्वारा थाना खटीमा पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 118 ग्राम अवैध हीरोइन व एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। वहीं बरामद हेरोइन की कीमत लगभग 35 लाख रुपए बताई जा रही है। उच्च अधिकारियों के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर सिंह तथा सीओ आरबी चमोला के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ एंटी नारकोटिक्स कुमाऊं यूनिट पावन स्वरूप के नेतृत्व में शुक्रवार की देर शाम उत्तराखंड एसटीएफ की एंट्री नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना खटीमा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए पहेनिया चौराहे के पास से एक हीरोइन तस्कर ग्राम गुरुखेड़ा झनकट, थाना खटीमा निवासी सोनू राणा उम्र 24 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश को मय मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा: शहरी विकास विभाग के संयुक्त सचिव सुनील सिंह नगर पंचायत बनबसा के दौरे पर पहुंचे,संयुक्त सचिव सिंह ने नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न प्रस्तावित कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

जिसके कब्जे से कुल 118 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई। वहीं पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि वह हीरोइन नानकमत्ता से लेकर आया था जिसको बनबसा, टनकपुर क्षेत्र में छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचे ले जा रहा था। पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की भी जानकारी प्राप्त हुई है। जिन पर पुलिस द्वारा अलग से कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने खटीमा में 213 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना के लिए किया भूमि पूजन

वहीं पुलिस द्वारा अभियुक्त के आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर द्वारा ऑफिस नंबर 0135-2656202, 9412029536 जारी करते हुए जनता से नशे से दूर रहने की अपील की गई है। साथ ही उन्होंने बताया है कि नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड से संपर्क करें। उन्होंने बताया कि एसटीएफ की ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  KITM कॉलेज खटीमा में आयोजित हुआ उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह तृतीय,उत्कृष्ट शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान हेतु केआईटीएम डिग्री कॉलेज प्रबंधन ने किया सम्मानित,

गिरफ्तार करने वाली टीम में एसटीएफ निरीक्षक पावन स्वरूप, एसआई बिपिन चंद्र जोशी, एसआई विनोद चंद्र जोशी, एएसआई जगबीर शरण, हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंह, आरक्षी वीरेंद्र चौहान, इसरार अहमद, मोहित जोशी तथा थाना खटीमा से एसआई विजय बोरा व देवेंद्र सिंह सिरोला शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles