

टनकपुर(चंपावत)- प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश के अलर्ट को जारी करने के उपरांत देहरादून व नैनीताल जनपदों में विद्यालय व आगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर आदेश जारी हुए है।वही अब चम्पावत जिले के टनकपुर-बनबसा मैदानी क्षेत्रों में भी भारी बारिश के अलर्ट के चलते शिक्षा विभाग ने एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है।
मौसम विभाग के अलर्ट के उपरांत जनपद में प्रशासन व शिक्षा विभाग ने भारी बारिश में अतिवृष्टि नदी नालों में पानी बड़ने,भू स्खलन की संभावनाओं को देखते हुए जिले में मैदानी क्षेत्र टनकपुर बनबसा में अवकाश घोषित कर दिया है।21 जुलाई को जिला शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट द्वारा जारी आदेश में जिले के टनकपुर बनबसा के 1 से 12 तक के समस्त सरकारी अर्ध सरकारी व निजी विद्यालयों सहित आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।आदेश अनुसार भारी बारिश के पूर्वानुमान के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र बनबसा टनकपुर के सभी विद्यालयों में पूर्ण अवकाश रहेगा।वही मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट के उपरांत मैदानी क्षेत्र में प्रशासन भी अलर्ट मोड में रहेगा।