टनकपुर: सीएम के आशीष से निकाय की नैया तो लग गई पार, शपथ ग्रहण में अपने भीड़ जुटाने में हांफे निकाय के सरदार,धन्यवाद भाषण से पहले जनता हुई नदारत,खाली कुर्सियों को सुनना पड़ा अध्यक्ष महोदय का भाषण

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर निकाय के नवनिर्वाचित अध्यक्ष वर्मा के शपथ ग्रहण उपरांत धन्यवाद भाषण के दौरान खाली कार्यक्रम स्थल

टनकपुर(चंपावत)- नगर पालिका टनकपुर के नए बोर्ड का शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हो गया।सीएम धामी के आशीर्वाद से विपिन कुमार इस बार दुबारा चेयरमैन पद पर चुनाव जीतने में तो सफल रहे लेकिन शपथ ग्रहण समारोह में जनता की भीड़ जुटाने में इस बार विपिन कुमार के पसीने छूट गए।शपथ ग्रहण समारोह में आधी कुर्सियां खाली दिखी।जबकि विपिन कुमार शपथ ग्रहण उपरांत जब जनता को अपना धन्यवाद भाषण सुनाने कार्यक्रम स्थल पर खड़े हुए तो उन्हे खाली कुर्सियों को हो भाषण सुनाना पड़ा।नगर पालिका चेयरमैन के शपथ ग्रहण में जितनी भी जनता पहुंची वह नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार के भाषण से पहले उठ कर चली गई।अपने भाषण से पहले नवनिर्वाचित अध्यक्ष विपिन कुमार को लोगो को कुर्सियों में बैठने की भी अपील करनी पड़ी लेकिन अंत में उन्हे खाली कुर्सियों को हो उन्हे अपना धन्यवाद भाषण सुनाना पड़ा।जो की टनकपुर नगर में चर्चा का विषय बना रहा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों के बीच मनाई दीपावली,काली गाड़, सीएम ने देहरादून के मझाड़ा गाँव एवं सहस्त्रधारा क्षेत्र के आपदा प्रभावितों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना

वही हम आपको बता दे की शुक्रवार को टनकपुर नगरपालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विपिन कुमार सहित ग्यारह सभासदों ने अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह गांधी मैदान में आयोजित किया गया, जिसमें एडीएम चंपावत, जयवर्धन शर्मा ने विपिन कुमार को अध्यक्ष पद सहित विजय सभासदों को शपथ दिलाई।

नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार ने टनकपुर नगर पालिका के दोबारा अध्यक्ष निर्वाचित होने पर भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने की तैयारिया तो की लेकिन तमाम तैयारियों के बावजूद भी कार्यक्रम स्थल पर वह भीड़ जुटाने में असफल रहे। कार्यक्रम स्थल पर शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पीछे की अधिकांश कुर्सियां खाली नजर आईं।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर; चंपावत जिलाधिकारी मनीष कुमार ने पंचमुखी गौशाला निर्माण कार्य का किया स्थलीय निरीक्षण,निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवम समयावधि में निर्माण पूर्ण करने के दिए निर्देश

हालाकि नगरपालिका प्रशासन द्वारा शपथ ग्रहण समारोह को लेकर टनकपुर के गांधी मैदान को सजाया गया था और नगर में आमंत्रण पत्र भी भारी संख्या में वितरित किए गए थे। इसके साथ ही अखबारों में पैपलेटों में आमंत्रण पत्र छपवा विभिन्न माध्यमों से जनता को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद कार्यक्रम के दौरान पीछे की तरफ खाली कुर्सियां नवनिर्वाचित अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह फीका कर गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से सीएम आवास में मंत्रीगण, विधायकगण, भारतीय प्रशासनिक सेवा , पुलिस तथा वानिकी सेवाओं के अधिकारीगणों व प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लोगो ने भेंट कर दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी

आलम यह रहा कि पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार का संबोधन शुरू होने तक कार्यक्रम स्थल की 80 फीसदी कुर्सियां खाली हो गई थीं।
कार्यक्रम की जिस स्तर पर तैयारी की गई थी और जिस संख्या में आमंत्रण बांटे गए थे उसको देखते हुए कार्यक्रम स्थल में भारी भीड़ का ना जुटना भी चर्चा का विषय छोड़ गया।क्योंकि उम्मीद जताई जा रही थी कि शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।फिलहाल नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने शपथ ग्रहण के उपरांत सीएम के आशीर्वाद से नगर के सर्वांगीण विकास का दावा किया।साथ ही अपनी जीत को भाजपा की जीत बताया।इस अवसर पर नवनिर्वाचित सभासद सहित कई अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles