खटीमा: उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं में डायनेस्टी गुरुकुल ने लहराया परचम,ब्लॉक स्तरीय सभी 12 प्रतियोगिताओं में 10 में प्रथम व 2 में द्वितीय स्थान प्राप्त कर छात्र छात्राओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें


खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म खटीमा ने उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार द्वारा 15-16 अक्टूबर को राणा प्रताप इंटर कॉलेज खटीमा में आयोजित ब्लॉक स्तरीय सभी 12 प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहराया। विद्यालय ने 10 प्रतियोगिताओं में प्रथम व 2 प्रतियोगिताओं में द्वितीय स्थान प्राप्त कर छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। डायनेस्टी विद्यालय का यह विजय अभियान इस प्रतियोगिता में अनवरत 11 वर्षों से चला आ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी पहुंचे खटीमा दौरे पर,खटीमा पहुंचने से पहले सीएम धामी ने नानकसागर डैम का किया निरीक्षण,डैम से जल निकासी, बाढ़ नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों पर ली अधिकारियों से जानकारी,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।खटीमा पहुंचने पर आमजन से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं।

दस वर्षों से लगातार विद्यालय राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में विजेता रहा है।
कनिष्ठ वर्ग प्रतियोगिता-
संस्कृत नाटक- प्रथम
श्लोकोच्चारण-प्रथम
वाद -विवाद- प्रथम
समूह नृत्य- प्रथम
समूहगान-द्वितीय
आशु भाषण-द्वितीय

वरिष्ठ वर्ग में –
संस्कृत नाटक- प्रथम
समूहनृत्य- प्रथम
वाद -विवाद -प्रथम
आशु भाषण -प्रथम
श्लोकोच्चारण- प्रथम
समूहगान- प्रथम
स्थान पर रहा।
समस्त 12 टीमें आगामी 22-23 अक्टूबर को जिला स्तर पर प्रतिभाग करेंगी।

नाटक का निर्देशन विद्यालय के अध्यापक सुरेश ओली, समूह गान संगीत प्रशिक्षक नरसिंह कुंवर,श्रीमती रेनू उपाध्याय, ऊधम सिंह , श्लोकोच्चारण पूरन चंद्र पांडेय, नृत्य राहुल कुमार, श्रृंगार रमेश चंद्र जोशी, साज सज्जा बालकृष्ण थापा व चामू दानू जी के नेतृत्व में आयोजित किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  ईद मिलादुन्नबी की1500 वी वर्षगांठ को लेकर तजीम उलेमा-ए-सुन्नत संस्था खटीमा द्वारा विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।लगभग दो दर्जन चिकित्सकों ने सैकड़ो मरीजों का किया इलाज,ईद मिलादुन्नबी को लेकर कई मानवता के कार्यक्रम खटीमा में होंगे आयोजित

विद्यालय की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने विद्यार्थियों व शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सफलता का एकमात्र उपाय कड़ी मेहनत करना ही है। प्रत्येक छात्र के भीतर कोई न कोई प्रतिभा अवश्य छिपी होती है, बस उसे शिक्षकों के प्रयास से ही निखारा जा सकता है।
साथ ही उन्होंने संपूर्ण विद्यालय परिवार व अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पृथक राज्य आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी को याद कर किया नमन,शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित

इस विशेष उपलब्धि पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, हरीश भट्ट, अशोक जोशी, बसंत रावत,श्रीमती दीपा मेहरा, श्रीमती पिंकी कापड़ी, श्रीमती हेमलता बोरा, श्रीमती ऊषा चौसाली, श्रीमती शिल्पा सक्सेना, श्री मनीष ठाकुर, सुरेंद्र रावत, ललित कापड़ी, गिरीश जोशी,ने समस्त विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य हेतु कामना की।

Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles