डायनेस्टी गुरुकुल स्कूल छिनकी में धूमधाम से मनाया गया उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस,छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से जमाया रंग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रबंधन समिति द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर विद्यार्थियों ने उत्तराखंड लोकगीत, झोड़ा -चाँचरी के साथ-साथ राज्य से सम्बंधित अनेकों रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

विद्यार्थियों के मध्य राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया।विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने समस्त विद्यार्थियों,अभिभावकों व समस्त उत्तराखंड वासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तराखंड एक ऐसी जगह है, जहां न केवल हिमालय की खूबसूरती देखने को मिलती है, बल्कि यहां कई सांस्कृतिक सभ्यता भी देखी जा सकती है। इसे देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है।

जबकि स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस राज्य में केवल मंदिर ही नहीं बल्कि यहाँ की सुन्दरता प्राकृतिक तथा व्यवहारिक लोगों को यहाँ आने के लिए प्रेरित करती हैं,इस राज्य से पवित्र नदियां गंगा, यमुना तथा गंगोत्री जैसी अनेक नदियों का संगम है। इस राज्य की सुन्दरता के कारण इस राज्य के कई क्षेत्रों को राष्ट्रीय धरोहर का दर्जा दिया गया है, जो यहाँ की भव्यता को दर्शाता है।इस राज्य की अलौकिक प्रकृति ईश्वर की देन है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी ने ब्लॉक परिसर में खटीमा के सबसे उंचे तिरंगा स्तंभ की स्थापना सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व महान विभूतियों की मूर्तियों का किया अनावरण,जनप्रतिनिधि, ब्लॉक कार्मिक,महिला समूह सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं का किया सम्मान

इस अवसर पर प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु,प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, सुरेश ओली, भरत बिष्ट, रमेश जोशी, अशोक जोशी, चामू दानू, राहुल कुमार, विक्रम नाथ,मनीष ठाकुर, दिगंबर भट्ट, दया किशन पंत, केशव जोशी, नवीन भट्ट, ललित कापड़ी, हरीश भट्ट, गिरीश भट्ट,श्रीमती उषा चौसाली, श्रीमती प्रभा जोशी, श्रीमती ऊषा भट्ट, श्रीमती हेमा भट्ट, श्रीमती कविता सामंत व विद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर में बड़े बकाएदारों पर एसडीएम आकाश जोशी ने कसा शिकंजा, ककराली गेट निवासी बकायेदार के कुर्कीशुदा आठ वाहनों को कब्जे में लेने के एसडीएम ने पुलिस एवं परिवहन विभाग को जारी किए आदेश
यह भी पढ़ें 👉  हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नाकोत्तर कॉलेज खटीमा और खटीमा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बीच समझौता (एमओयू) हुआ साइन,एमओयू दोनों संस्थानों के बीच कौशल विकास और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page