डायनेस्टी गुरुकुल स्कूल छिनकी में मनाया गया श्रमिक दिवस,विद्यालय के सभी श्रमिकों को कॉलेज एमडी द्वारा किया गया सम्मानित

खटीमा(,उत्तराखंड)- खटीमा के विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा में श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य पर विद्यालय के सभी श्रमिकों को सम्मान प्रदान किया गया। श्रमिकों के सहयोग व परिश्रम हेतु विद्यालय प्रबंध निदेशक धीरेन्द्र चंद्र भट्ट ने उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि यह दिन दुनिया भर के मजदूरों और श्रमिक वर्ग के लोगों को समर्पित है। देश के विकास में ऐसा कोई निर्माण नही है, जिसमें मजदूर वर्ग के परिश्रम का योगदान ना हो। राष्ट्र की प्रगति और उन्नति में इनकी भागीदारी के बिना असंभव है।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, हरीश भट्ट सुरेश ओली, दिगंबर भट्ट, गिरीश जोशी, श्री विक्रम नाथ, श्री मनीष ठाकुर, श्री सुरेंद्र रावत, श्रीमती प्रभा जोशी, श्रीमती गीता पांडेय, श्रीमती शिल्पा सक्सेना, श्रीमती ऊषा चौसाली, श्रीमती हेमलता बोरा, केशव जोशी, भरत बिष्ट, गोविंद खाती, श्रीमती हेमा भट्ट,ऊषा भट्ट, देवकी रावत, दीपा भट्ट, श्रीमती दीपा डसीला व समस्त विद्यालय परिवार के सभी विद्यार्थी व शिक्षक उपस्थित रहे।
