डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल स्कूल के छात्रों ने राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में जीते पदक,4स्वर्ण, 1रजत व तीन कांस्य जीत किया क्षेत्र का नाम रोशन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा के छात्रों ने राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ कराटे प्रतियोगिता में 4 स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक जीतकर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में विद्यालय के छात्र प्रियांशु, रोहित, अदिति, निष्ठा ने स्वर्ण पदक, कल्पित ने रजत व जिया, भूमिका और दीपांशु ने कांस्य पदक अर्जित किया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी में आयोजित हुई एनसीसी एयर विंग जूनियर डिवीजन भर्ती,उत्साह के साथ छात्र छात्राओं ने किया भर्ती प्रक्रिया में प्रतिभाग

छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने विद्यार्थियों व प्रशिक्षक विजय रावत को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होने के लिए आपको अपने लक्ष्य के प्रति एक चित्त भाव से समर्पित होना पड़ता है।इस अवसर पर खेल के क्षेत्र में विद्यालय के बच्चो के बेहतरीन प्रदर्शन पर उन्होंने खुशी जाहिर की।साथ ही कहा की पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी बच्चो के जीवन में अहम भूमिका अदा करते है।इसलिए वर्तमान में छात्र छात्राओं को खेलो में बड चढ़ कर प्रतिभाग करना चाहिए।खेल महाकुंभ में पदक जीतने वाले प्रतिभाशाली बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की वह कामना करते है।

इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, श्री सुरेश ओली, भरत बिष्ट, दिगंबर भट्ट, दया किशन पंत, विक्रम नाथ, सुरेंद्र रावत, मनीष ठाकुर, श्रीमती प्रभा जोशी, श्रीमती हेमलता बोरा, श्रीमती गीता पांडेय, श्रीमती उषा चौसाली, श्रीमती हेमा भट्ट, श्री हरीश भट्ट, श्रीमती गायत्री भट्ट, श्री गिरीश जोशी, नवीन भट्ट, ललित कापड़ी व समस्त विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles