शिक्षाविद अंजू भट्ट को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान हेतु मिला देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार-2023, एसीआईसी देवभूमि फाउंडेशन व अमर उजाला के संयुक्त तत्वाधान आयोजित सम्मान समारोह में किया गया पुरस्कृत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- बीते तीन दशकों से सीमांत खटीमा क्षेत्र में विज्ञान शिक्षिका के रूप में शिक्षा की अलख जगाने वाली शिक्षाविद अंजू भट्ट को एसीआईसी देवभूमि फाउंडेशन व अमर उजाला के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सम्मान समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार-2023 से सम्मानित किया गया है।इससे पूर्व भी शिक्षिका अंजू विभिन्न शैक्षिक पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी है।

नैनीताल जनपद के हल्द्वानी में सोमवार को इस शैक्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।जिसमे सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर सूबे के विभिन्न जनपदों में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहे शिक्षाविदों को देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार-2023 से सम्मानित किया गया।शिक्षाविद अंजू भट्ट को भी शिक्षा के क्षेत्र में उनके बेहतरीन योगदान को देखते हुए इस पुरुस्कार हेतु चयनित कर पुरुस्कृत किया गया।

शिक्षाविद अंजू भट्ट को इससे पूर्व स्पेक्स देहरादून द्वारा विज्ञान संचार हेतु उत्प्रेरक सम्मान 2021 से नवाजा गया है,इसके अलावा डायमंड ऑफ यू एस नगर अवॉर्ड 2018,प्रोजेक्ट बियोंड एजुकेशन संस्था मुंबई द्वारा वर्ष 2019 में समानित किया गया।वही निशांत अरोग्य कल्याण सेवा समिति द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।वही वर्तमान में यूकोस्ट द्वारा देहरादून में भी शिक्षाविद अंजू भट्ट शैक्षिक सम्मान से सम्मानित हो चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया 76वां एनसीसी स्थापना दिवस,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल कुंदन शर्मा ने की शिरकत

शिक्षक अंजू भट्ट बीते तीन दशकों से विज्ञान शिक्षिका के रूप में विज्ञान के प्रचार प्रसार हेतु बेहतरीन कार्य कर रही है।साथ ही इंस्पायर मानक हेतु उनके मार्ग दर्शन में हर वर्ष पांच बच्चो को इस विज्ञान पुरस्कार हेतु चयन होता आया है। शिक्षाविद अंजू भट्ट के मार्गदर्शन में अभी तक कई बच्चे विज्ञान के क्षेत्र में कई राज्य स्तरीय राष्ट्रीय विज्ञान आयोजन हेतु चयनित हो चुके है।साथ ही उनके द्वारा कई शैक्षिक एनजीओ के माध्यम से विज्ञान के प्रचार प्रसार व प्रतिभाशाली बच्चों को निशुल्क शिक्षा हेतु कार्य किए जाते रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  छीनिगोठ हाईस्कूल के छात्र हर्षित बोहरा तैराकी के 68 वी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए राजकोट गुजरात रवाना,स्पोर्ट्स टीचर रचित वल्दिया के निर्देशन में राष्ट्रीय फलक पर पहुंच रहे दुरस्त सरकारी स्कूल के छात्र

खटीमा की शिक्षाविद अंजू को स्कूल शिक्षा में स्कूल लीडरशिप व गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए माहौल तैयार करने के साथ विज्ञान शिक्षक के रूप में बेहतरीन कार्य हेतु देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार 2023 से अमर उजाला व एसीआईसी देवभूमि फाउंडेशन द्वारा इस शैक्षिक सम्मान से नवाजा गया है।शिक्षिका अंजू भट्ट के सम्मानित होने पर खटीमा क्षेत्र के शिक्षाविदों में खुशी की लहर है।साथ ही उन्हें राजनीतिक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों स्थानीय शिक्षको व गणमान्य लोगो द्वारा शुभकामनाएं दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत पर सीएम के गृह क्षेत्र में बीजेपी कार्यकेताओ ने मनाया जश्न,मुख्य चौक पर आतिशबाजी व मिष्ठान वितरण कर जीत पर सीएम धामी को दी बधाई

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page