सितारगंज शहर की विद्युत व्यवस्था बिजली घर का बड़ा ट्रांसफार्मर खराब होने से बीते 24 घंटे से ठप,पेयजल व्यवस्था भी डगमगाई,भीसंड गर्मी से जनता परेशान,विद्युत विभाग विद्युत व्यवस्था सुचारु करने में जुटा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बॉबी भट्ट, वरिष्ट संवाददाता,सितारगंज।

सितारगंज(उधम सिंह नगर)- सितारगंज शहर में बीते 24 घंटे से विद्युत व्यवस्था बिजली घर के बड़े ट्रांसफार्मर के खराब होने से ठप पड़ी है। भीषण गर्मी के बीच विद्युत व्यवस्था के ठप होने से स्थानीय जनता खासी परेशान है। वहीं विद्युत विभाग शहर व उसके आसपास की विद्युत व्यवस्था को सुचारु करने में जुटा है। 24 घंटे से बिजली न होने की वजह से शहर की पेयजल व्यवस्था भी ठप पड़ी है।जिससे सितारगंज शहर का जनमानस गर्मी की वजह से त्राहिमान तो कर रहा है लेकिन अब पेयजल व्यवस्था ठप होने से पीने के पानी को भी तरस रहा है। बिजली विभाग द्वारा नए ट्रांसफार्मर को मंगा कर बिजली व्यवस्था को सुचारू करने के प्रयास किए जा रहे है।लेकिन विद्युत व्यवस्था कब तक सुचारू होगी यह कहा नही जा सकता।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधमसिंह नगर जनपद स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन की घोषणा की,सीएम ने कहा जनभावना और भारतीय संस्कृति व विरासत के अनुरूप किया जा रहा है नामकरण

सितारगंज शहर में शनिवार को रात दस बजे के लगभग शहर की बिजली व्यवस्था सप्लाई करने वाले बड़े ट्रांसफार्मर के खराब होने की वजह से शहर की बिजली ठप पड़ी है।रात भर लोग लाइट ना होने से परेशान रहे वही बीते 24 घंटे बाद भी बिजली व्यवस्था सुचारु ना होने की वजह से अब इन्वेंटर भी ठप पड़ चुके है।जिसकी वजह से शहर की जनता की परेशानी ओर ज्यादा बड़ चुकी है।वही लाइट के ना होने से पेयजल की सप्लाई भी नहीं हो पा रही है।जिस वजह से अब शहर की आवाम को बिजली के साथ साथ पेयजल को भी तरसना पड़ रहा है।वही जल संस्थान के पास पानी सप्लाई करने के लिए जनरेटर की व्यवस्था न होने से भी स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर रेलवे स्टेशन से सीएम धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टनकपुर दौराई एक्सप्रेस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में की शिरकत

फिलहाल विद्युत विभाग के अधिकारियों के द्वारा बिजली घर के खराब ट्रांसफार्मर को बदलने की कार्यवाही गतिमान है। नए ट्रांसफार्मर को विभाग द्वारा मंगवा लिया गया है। जिसको बदलने के लिए विद्युत विभाग के कार्मिक युद्ध स्तर पर जुटे हुए हैं। लेकिन शहर की विद्युत व्यवस्था कब सुचारू होगी यह अभी कहां नहीं जा सकता। विद्युत विभाग तात्कालिक व्यवस्था हेतु शहर के कुछ इलाकों में थोड़े-थोड़े देर के लिए बिजली देने का काम कर रहा है। लेकिन वह पर्याप्त नहीं है।फिलहाल बिजली विभाग के जेई का कहना है कि बिजली घर के मुख्य ट्रांसफार्मर के खराब होने की वजह से शहर की विद्युत व्यवस्था ठप हुई है। वही ट्रांसफार्मर बदलने की कार्यवाही विभाग द्वारा गतिमान है। बिजली विभाग का प्रयास है कि जल्द से जल्द विद्युत व्यवस्था को सुचारु किया जा सके। उधर बीते 24 घंटे से शहर की विद्युत व्यवस्था के डगमगाने के बाद लोगों की परेशानी को देखते हुए कैबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा के विधायक प्रतिनिधि उमाशंकर दुबे ने विद्युत विभाग व जल संस्थान के अधिकारियों को विद्युत /पेयजल व्यवस्था को जल्द से जल्द सुचारु करने के निर्देश दिए हैं। ताकि आमजन को भीषण गर्मी पेयजल किल्लत सहित जो परेशानियां हो रही है उनसे निजात मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर रेलवे स्टेशन से सीएम धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टनकपुर दौराई एक्सप्रेस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में की शिरकत
Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles