नानकमत्ता थाना क्षेत्र में नशा तस्कर के साथ हुई मुठभेड़,नशा तस्कर ने पुलिस पर की फायरिंग,पुलिस के जवाबी फायरिंग में नशा तस्कर के पैर में गोली लगने से हुआ घायल,120 ग्राम अवैध स्मैक व तमंचा भी हुआ बरामद,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

घटना उपरांत मौके पर पहुंचे एसएसपी मणिकांत मिश्रा,नशा तस्कर बदमाश से पूछताछ, उपरांत हायर सेंटर इलाज हेतु किया रेफर

नानकमत्ता(उधम सिंह नगर)- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 2025 तक नशा मुक्त उत्तराखण्ड के लक्ष्य को पूरा करने में जुटी उधम सिंह नगर के नानकमत्ता थाना की पुलिस की नशा रोकथाम दौरान नशा तस्कर से मुठभेड़ का मामला सामने आया है।शनिवार देर रात नशे की खेप लेकर जा रहे तस्कर को नानकमत्ता पुलिस द्वारा रोकने की कोशिश के दौरान तस्कर द्वारा पुलिस कर्मियों पर झोंके फायर उपरांत जवाबी कार्यवाही में पुलिस की गोली से नशा तस्कर बदमाश घायल हो गया।पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार कर सामुदायिक हॉस्पिटल नानकमत्ता में भर्ती करा प्राथमिक उपचार उपरांत उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: इको क्लब फॉर मिशन द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा में बच्चो के मध्य मनाया गया,स्कूली बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु विभिन्न कार्यक्रमों में किया प्रतिभाग

वही जिले के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने भी सूचना पर नानकमत्ता पहुंच घायल नशा तस्कर बदमाश से आवश्यक पूछ ताछ की है। एसएसपी ने मीडिया को बताया की थाना नानकमत्ता पुलिस शनिवार की शाम को चेकिंग कर रही थी इसी बीच पुलिस को मुखबिर से थाना क्षेत्र के बिसौटा गांव में एक संदिग्ध व्यक्ति की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर पुलिस की एक टीम गांव में पहुंची। उसी समय गांव की ओर से एक व्यक्ति बाइक पर सवार होकर आ रहा था पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की जिस पर वह पुलिस को देखकर पीछे मुड़कर भागने लगा। पुलिस भी पीछा करते हुए उसके पीछे जाने लगी । नदी के किनारे आरोपी ने अपनी बाइक को छोड़ दिया और पुलिस पर फायरिंग करते हुए नदी के रास्ते से भागने लगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने पेशावर कांड के वीर नायक चन्द्र सिंह गढ़वाली का किया भावपूर्ण स्मरण,देश की आजादी में पेशावर कांड की घटना स्वर्णिम अक्षरों में है अंकित - मुख्यमंत्री

खुद को बचाते हुए पुलिसकर्मियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिस पर आरोपी लहूलुहान होकर नदी के बंधे के नज़दीक गिर गया। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उसको पकड़ लिया। उसके पास से नशा तस्कर से 120 ग्राम अवैध नशे के सामान और एक तमंचा पुलिस को मिला है। पुलिस घायल बदमाश को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नानकमत्ता में पहुंची ।

मुठभेड़ की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने नशा तस्कर से इस दौरान पूछताछ की । मुठभेड़ में गिरफ्तार नशा तस्कर बदमाश ने अपना नाम सुखविंदर सिंह उर्फ बिट्टू निवासी ग्राम बिसौटा थाना नानकमत्ता बताया । इस पर नशा तस्करी और पुलिस पर हमला करने का मुकदमा भी पूर्व में दर्ज है।जिनमे अन्य कई आपराधिक मामले भी शामिल है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मिश्रा ने बताया कि इसके अपराधी इतिहास के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है।फिलहाल इसे इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर किया गया है।स्मैक सप्लाई को लेकर संबंधित पूछताछ गिरफ्तार नशा तस्कर से पुलिस द्वारा की जाएगी।जिले में नशे को हरगिज भी पनपने नहीं दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: मुख्य सेवक संवाद के तहत किया गया ‘‘गाँव से ग्लोबल तक होम स्टे’’ संवाद,सीएम धामी ने होम स्टे संचालकों से किया संवाद
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles