श्री गुरुनानकदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमत्ता मेंएड्स जागरूकता दिवस एवं रेड रिबन क्लब के तहत निबंध प्रतियोगिता हुई आयोजित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नानकमत्ता(उधम सिंह नगर)-
श्री गुरुनानकदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एन. एस. एस. इकाई के एक दिवसीय शिविर में एड्स जागरूकता एवं रेड रिबन के तहत निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सीता मेहता एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ इंदुबाला सक्सेना के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ इंदुबाला के निर्देशन में सर्वप्रथम सरस्वती वन्दना के साथ महाविद्यालय प्रांगण में स्वयंसेवियों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया तत्पश्चात स्वच्छता की गई और फिर रैली निकाली गई रैली के बीच में स्वयंसेवियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को एडस से बचने के उपाय एवं इस तरह के संक्रमित रोगों के बारे में लोगों को इससे बचने के प्रति जागरूक किया।

इस अवसर पर डां. मनोज कुमार जोशी ने एड्स के बारे में विभिन्न जानकारी दी और इस तरह के संक्रमित रोगों से बचने के बारे में बताया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ इन्दुवाला ने क्लब के तहत आयोजित निबंध प्रतियोगिता से जुड़ी विभिन्न जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा मझोला राष्ट्रीय राजमार्ग की बदहाली को लेकर खटीमा कांग्रेस में उबाल,विधायक भुवन कापड़ी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ किया जोरदार धरना प्रदर्शन।विधायक ने एक माह के भीतर राष्ट्रीय राजमार्ग सही ना होने पर एनएच जाम करने की दी शासन प्रशासन को चेतावनी

निबंध प्रतियोगिता को सफल बनाने में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने सहयोग किया। इस अवसर पर डॉ. गोपाल सिंह, डॉ. नीतू, डॉ. किरन, रेनू थापा, मनोज कुमार,शोभा बोरा,ज्योति राणा, वर्षा सक्सेना,आरती राणा, कामनी राना, पंकज सिंह बोरा,पूनम राणा, प्रगति राणा, दुर्गानाथ गोस्वामी और देव राम सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के शिविर के माध्यम से लोगों को मिली तमाम प्रकार की सहायता,बहुउद्देशीय जन सुविधा शिविर में जिला जज ने आमजन को नशे के प्रति किया जागरूक
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: एक दिवसीय हल्द्वानी भ्रमण पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एफटीआई सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर लोक निर्माण विभाग,ऊर्जा एवं पेयजल विभाग की करी समीक्षा,नगर निगम हल्द्वानी अंतर्गत सड़कों और अन्य निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए शीघ्र ही धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी-मुख्यमंत्री

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page