नानकमत्ता(उधम सिंह नगर)-
श्री गुरुनानकदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एन. एस. एस. इकाई के एक दिवसीय शिविर में एड्स जागरूकता एवं रेड रिबन के तहत निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सीता मेहता एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ इंदुबाला सक्सेना के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ इंदुबाला के निर्देशन में सर्वप्रथम सरस्वती वन्दना के साथ महाविद्यालय प्रांगण में स्वयंसेवियों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया तत्पश्चात स्वच्छता की गई और फिर रैली निकाली गई रैली के बीच में स्वयंसेवियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को एडस से बचने के उपाय एवं इस तरह के संक्रमित रोगों के बारे में लोगों को इससे बचने के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर डां. मनोज कुमार जोशी ने एड्स के बारे में विभिन्न जानकारी दी और इस तरह के संक्रमित रोगों से बचने के बारे में बताया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ इन्दुवाला ने क्लब के तहत आयोजित निबंध प्रतियोगिता से जुड़ी विभिन्न जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे।
निबंध प्रतियोगिता को सफल बनाने में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने सहयोग किया। इस अवसर पर डॉ. गोपाल सिंह, डॉ. नीतू, डॉ. किरन, रेनू थापा, मनोज कुमार,शोभा बोरा,ज्योति राणा, वर्षा सक्सेना,आरती राणा, कामनी राना, पंकज सिंह बोरा,पूनम राणा, प्रगति राणा, दुर्गानाथ गोस्वामी और देव राम सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे।