श्री गुरुनानकदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमत्ता मेंएड्स जागरूकता दिवस एवं रेड रिबन क्लब के तहत निबंध प्रतियोगिता हुई आयोजित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नानकमत्ता(उधम सिंह नगर)-
श्री गुरुनानकदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एन. एस. एस. इकाई के एक दिवसीय शिविर में एड्स जागरूकता एवं रेड रिबन के तहत निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सीता मेहता एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ इंदुबाला सक्सेना के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा के प्रमुख राज्य आंदोलनकारी व पूर्व दर्जा मंत्री कैप्टन शेर सिंह दिगारी से उनके चकरपुर (महतगांव)आवास पहुंच की मुलाकात,जाना उनके स्वास्थ्य का हाल,कैप्टन दिगारी को प्रदेश के कई पूर्व मुख्यमंत्रियों का भी मिलता रहा है सम्मान

कार्यक्रम अधिकारी डॉ इंदुबाला के निर्देशन में सर्वप्रथम सरस्वती वन्दना के साथ महाविद्यालय प्रांगण में स्वयंसेवियों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया तत्पश्चात स्वच्छता की गई और फिर रैली निकाली गई रैली के बीच में स्वयंसेवियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को एडस से बचने के उपाय एवं इस तरह के संक्रमित रोगों के बारे में लोगों को इससे बचने के प्रति जागरूक किया।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी मनीष कुमार देर रात टनकपुर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण,डीएम ने टनकपुर अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जाना हाल,मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओ के दिए निर्देश

इस अवसर पर डां. मनोज कुमार जोशी ने एड्स के बारे में विभिन्न जानकारी दी और इस तरह के संक्रमित रोगों से बचने के बारे में बताया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ इन्दुवाला ने क्लब के तहत आयोजित निबंध प्रतियोगिता से जुड़ी विभिन्न जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे में टेका मत्था, धार्मिक आस्था और सामाजिक सौहार्द का दिया संदेश,प्रदेश वासियों के सुख समृद्धि की करी कामना

निबंध प्रतियोगिता को सफल बनाने में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने सहयोग किया। इस अवसर पर डॉ. गोपाल सिंह, डॉ. नीतू, डॉ. किरन, रेनू थापा, मनोज कुमार,शोभा बोरा,ज्योति राणा, वर्षा सक्सेना,आरती राणा, कामनी राना, पंकज सिंह बोरा,पूनम राणा, प्रगति राणा, दुर्गानाथ गोस्वामी और देव राम सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles