पूर्व सैनिक संगठन खटीमा आगामी निकाय चुनाव में देगा अपनी जोरदार दस्तक, खटीमा निकाय चुनाव में इस बार पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष व वार्ड मेंबर पर उतारेगा अपने प्रत्यासी, पूर्व सैनिक संगठन की बैठक में बनी सहमति

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- खटीमा तहसील परिसर में पूर्व सैनिक संगठन की मासिक बैठक में आगामी निकाय चुनाव में भूतपूर्व सैनिकों की सहभागिता को लेकर भी बेहद महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष रिटायर्ड कैप्टन गंभीर सिंह धामी की अध्यक्षता में आहूत मासिक बैठक में जहां विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। वहीं आगामी निकाय चुनाव में भूतपूर्व सैनिकों में वार्ड मेंबर, अध्यक्ष पदों पर भूतपूर्व सैनिकों की दावेदारी को मजबूती के साथ प्रस्तुत करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के चकरपुर बिचपुरी हल्दू निवासी पीयूष जोशी ने जेईई मेंस परीक्षा 2024 में अखिल भारतीय स्तर की कठिनतम परीक्षा में 691 वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम किया रोशन,पीयूष शिक्षाविद प्रकाश जोशी के पुत्र व वरिष्ट राज्य आंदोलनकारी भगवान जोशी के है भतीजे

इस अवसर पर आगामी 6 अगस्त को दिल्ली में भूतपूर्व सैनिकों के वन रैंक वन पेंशन द्वितीय विसंगतियों के विरोध को लेकर आयोजित रैली में खटीमा से भी शत-प्रतिशत पूर्व सैनिकों की सहभागिता को लेकर निर्णय लिया गया। पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष रिटायर्ड कैप्टन गंभीर सिंह धामी ने कहा कि पूर्व सैनिक वन रैंक वन पेंशन द्वितीय विसंगतियों पर अपनी लड़ाई को जारी रखेंगे। बैठक के दौरान सैनिकों सेना से रिटायर होकर आए नए सदस्यों का भी माल्यार्पण कर संगठन में स्वागत व अभिनंदन किया गया।

पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष गंभीर सिंह धामी ने कहा कि इस बैठक में सभी पूर्व सैनिकों ने आम सहमति से निर्णय लिया है कि जिस तरह चुनाव के समय पूर्व सैनिकों को नजरअंदाज किया जाता है, उनकी समस्याओं को तवज्जो नहीं दी जाती। इसलिए आगामी निकाय चुनाव में सभी वार्डों पर पूर्व सैनिक अपने साथियों को मैदान पर उतारेगा। इसके साथ ही निकाय अध्यक्ष पद पर भी पूर्व सैनिक संगठन अपने मजबूत प्रत्याशी को उतारकर सभी प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर देने का काम करेगा। पूर्व सैनिक पूरी तरह मन बना चुके हैं कि आगामी निकाय चुनाव में जोरदार तरीके से पूर्व सैनिक भी अपनी दस्तक देने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत टनकपुर कोतवाली पुलिस व एएनटीएफ टीम ने संयुक्त कार्यवाही में 185.15 ग्राम स्मैक व 01 मो0सा0 सहित 02 स्मैक तस्करों को किया गया गिरफ्तार,वर्ष 2024 में जनपद पुलिस की सबसे बड़ी मात्रा की स्मैक रिकवरी

पूर्व सैनिक की बैठक में अध्यक्ष रिटायर्ड कैप्टन गंभीर सिंह धामी , रिटायर्ड कैप्टन एनएस सौन,राजेंद्र अधिकारी, पुरन सिंह ज्याला,तेज सिंह चौहान,अर्जुन सिंह, सहित अन्य संगठन पदाधिकारी व पूर्व सैनिक संगठन के सदस्य मौजूद रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles