खटीमा नगर पालिका चुनाव में भूतपूर्व सैनिक संगठन ने भी ठोकी अपनी दावेदारी,अध्यक्ष पद पर मांगा बीजेपी से टिकट,सैनिक बाहुल्य क्षेत्र में बीजेपी द्वारा टिकट ना मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में प्रत्यासी उतारेंगे पूर्व सैनिक,रोमांचक होने जा रही है खटीमा निकाय चुनाव की जंग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- प्रदेश भर में निकाय चुनाव में आरक्षण जारी होने के बाद जहां निकाय चुनाव की रणभेरी बच चुकी है। वही खटीमा नगर पालिका में कई दशकों बाद सामान्य सीट होने के बाद इस बार चुनाव को लेकर प्रत्याशियों व मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। भूतपूर्व सैनिक संगठन ने भी इस निकाय चुनाव में अध्यक्ष सहित सभासदों में अपने प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर चुनाव को रोचक बना दिया है। तहसील परिसर में सोमवार को पूर्व सैनिक संगठनों के द्वारा बैठक कर निकाय चुनाव में अपनी दावेदारी ठोकी गई।

पूर्व सैनिकों ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा अध्यक्ष पद पर पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष रिटायर्ड कैप्टन गंभीर सिंह धामी को टिकट दिए जाने की मांग की है। इसके साथ ही सैनिकों ने चेतावनी भी जारी करी है कि अगर भाजपा पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष को अध्यक्ष पद पर टिकट नहीं देती है तो पूर्व सैनिक निर्दलीय रूप में अपना प्रत्याशी मैदान में उतार कर इस बार भारतीय जनता पार्टी की निकाय चुनाव मुखालफत करेंगे।

हम आपको बता दे की खटीमा नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में पूर्व सैनिकों की जहां अच्छी संख्या है वहीं पूर्व सैनिकों ने नगर पालिका में इस बार अध्यक्ष सहित सभासद पदों में पूर्व सैनिकों को उतारने के ऐलान के बाद भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती है। सोमवार को खटीमा तहसील परिसर में पूर्व सैनिकों ने एक बैठक कर निकाय चुनाव में अध्यक्ष सहित सभासद पदों पर पूर्व सैनिकों को उतारने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही पूर्व सैनिकों ने भारतीय जनता पार्टी से मांग करी है कि खटीमा के सैनिक बाहुल्य क्षेत्र होने के नाते इस बार पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष रिटायर्ड कैप्टन गंभीर सिंह धामी को अध्यक्ष पद पर टिकट दे। पूर्व सैनिकों ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष को भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष पद पर टिकट नहीं देती है तो पूर्व सैनिक अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारने का काम करेंगे। साथ ही भारतीय जनता पार्टी की पूर्व सैनिक जमकर मुखालफत भी करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश को आपदा प्रबन्धन हेतु स्वीकृत किये 1480 करोड,मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री सहित केन्द्र सरकार का जताया आभार

वही बीजेपी से अध्यक्ष पद पर टिकट की मांग कर निकाय चुनाव में बीजेपी के पूर्व सैनिकों ने जहां मुश्किल बड़ाने का काम किया है।वही पूर्व सैनिक की दावेदारी उपरांत सामान्य सीट पर इस बार रोचक मुकाबला भी होने की संभावनाएं बड़ चुकी है।वही पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कैप्टन गंभीर सिंह धामी को बीजेपी द्वारा टिकट दिए जाने की मांग कर रहे है।निकाय चुनाव में पूर्व सैनिकों की दावेदारी के उपरांत इस बार खटीमा नगर पालिका के चुनाव के रोचक होने की पूरी संभावना है।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष पूर्व सैनिक संगठन कैप्टन नारायण सिंह सौन,सूबेदार दान सिंह,राजेंद्र सिंह,दान सिंह सामंत,भूपेंद्र सिंह खोलिया,धन सिंह सामंत,अमर सिंह आदि दर्जनों सैनिक इस बैठक में मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश को आपदा प्रबन्धन हेतु स्वीकृत किये 1480 करोड,मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री सहित केन्द्र सरकार का जताया आभार
यह भी पढ़ें 👉  खटीमा में पूर्व सैनिक संगठन ने 1971 भारत- पाकिस्तान युद्ध विजय विजय दिवस को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया,वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर वीरांगनाओं को किया गया सम्मानित

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles