खटीमा कोतवाली में प्रदर्शन करना आप कार्यकर्ताओ को पड़ा भारी,आप प्रदेश अध्यक्ष कलेर सहित 50 से अधिक आप कार्यकर्ताओ पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को बुधवार के दिन सीमान्त खटीमा कोतवाली में आमजन के कोविड- 19 काल मे पुलिस द्वारा किये जा रहे चालानों के खिलाफ प्रदर्शन करना भारी पड़ गया है।खटीमा कोतवाल संजय पाठक ने आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर सहित 50 से अधिक आप कार्यकर्ताओ के खिलाफ 7 क्रिमिनल एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा शारदा नहर में डूबे होटल मैनेजमेंट छात्र का शव सर्च अभियान के चौथे दिन मिला,जिलाधिकारी ने खटीमा पहुंच छात्र के परिजनों को बंधाया ढांढस

खटीमा में पुलिस द्वारा लगातार टूक टूक व बाइक सवारों के चालान कर आमजन के शोषण के खिलाफ बुधवार को जहां आप प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर के नेतृत्व में दर्जनों आप कार्यकर्ताओ ने खटीमा पुलिस के चालान के खिलाफ कोतवाली गेट में प्रदर्शन किया था।वही धरना प्रदर्शन के दौरान आप कार्यकर्ताओ व कोतवाली खटीमा पुलिस कर्मियों के मध्य तीखी नोक झोंक भी सामने आई थी।जिस पर कोतवाली खटीमा में कुछ देर जमकर हंगामा भी हुआ।वही बाद में सीओ खटीमा के हस्तक्षेप के बाद आप कार्यकर्ता शांत हुए।

खटीमा कोतवाली पुलिस द्वारा जहां इस मामले की वीडियोग्राफी कराई गई थी।वही बाद में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर खटीमा कोतवाल द्वारा कोतवाली में प्रदर्शन करने वाले आप कार्यकर्ताओ पर विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए है।

यह भी पढ़ें 👉  चम्पावत: सुखीढांग इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग में अचानक कार में लगी आग, कार सवार एक ही परिवार के चार लोगो की बची जान

खटीमा कोतवाली पुलिस ने इस हंगामे पर आप प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर आप जिला प्रवक्ता अमन अरोड़ा सहित लगभग 50 से अधिक आप कार्यकर्ताओ पर 186,188,147,341,279,270,7 क्रिमिनल एक्ट के तहत मुकदमे की कार्यवाही की है।आप कार्यकर्ताओ पर विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज करने के बाद पुलिस की क्या कार्यवाही रहती है व आप नेता इन मुकदमों पर क्या प्रतिक्रिया देते है यह देखने वाली बात होगी।फिलहाल कोतवाली में प्रदर्शन करना व पुलिस से उलझना आप कार्यकर्ताओ पर मुकदमों के प्रतिफल के रूप सामने आया है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles