खटीमा कोतवाली में प्रदर्शन करना आप कार्यकर्ताओ को पड़ा भारी,आप प्रदेश अध्यक्ष कलेर सहित 50 से अधिक आप कार्यकर्ताओ पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज


खटीमा(उधम सिंह नगर)- आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को बुधवार के दिन सीमान्त खटीमा कोतवाली में आमजन के कोविड- 19 काल मे पुलिस द्वारा किये जा रहे चालानों के खिलाफ प्रदर्शन करना भारी पड़ गया है।खटीमा कोतवाल संजय पाठक ने आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर सहित 50 से अधिक आप कार्यकर्ताओ के खिलाफ 7 क्रिमिनल एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है।

खटीमा में पुलिस द्वारा लगातार टूक टूक व बाइक सवारों के चालान कर आमजन के शोषण के खिलाफ बुधवार को जहां आप प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर के नेतृत्व में दर्जनों आप कार्यकर्ताओ ने खटीमा पुलिस के चालान के खिलाफ कोतवाली गेट में प्रदर्शन किया था।वही धरना प्रदर्शन के दौरान आप कार्यकर्ताओ व कोतवाली खटीमा पुलिस कर्मियों के मध्य तीखी नोक झोंक भी सामने आई थी।जिस पर कोतवाली खटीमा में कुछ देर जमकर हंगामा भी हुआ।वही बाद में सीओ खटीमा के हस्तक्षेप के बाद आप कार्यकर्ता शांत हुए।

खटीमा कोतवाली पुलिस द्वारा जहां इस मामले की वीडियोग्राफी कराई गई थी।वही बाद में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर खटीमा कोतवाल द्वारा कोतवाली में प्रदर्शन करने वाले आप कार्यकर्ताओ पर विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए है।
खटीमा कोतवाली पुलिस ने इस हंगामे पर आप प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर आप जिला प्रवक्ता अमन अरोड़ा सहित लगभग 50 से अधिक आप कार्यकर्ताओ पर 186,188,147,341,279,270,7 क्रिमिनल एक्ट के तहत मुकदमे की कार्यवाही की है।आप कार्यकर्ताओ पर विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज करने के बाद पुलिस की क्या कार्यवाही रहती है व आप नेता इन मुकदमों पर क्या प्रतिक्रिया देते है यह देखने वाली बात होगी।फिलहाल कोतवाली में प्रदर्शन करना व पुलिस से उलझना आप कार्यकर्ताओ पर मुकदमों के प्रतिफल के रूप सामने आया है।

AAP तो आप ही रहेगी, गरीबों पर ज़ुल्म नहीं सहेगी।
AAP तो आप ही रहेगी, गरीबों पर ज़ुल्म नहीं सहेगी।