
टनकपुर(चंपावत) – उत्तर भारत के सुविख्यात मां पूर्णागिरी मेले में यात्री सुविधाओं का मुख्य मेला आयोजक संस्था जिला पंचायत के द्वारा इस वर्ष इजाफा किया गया है।
जिला पंचायत द्वारा इस दफा यात्रियों को बेहतर सुविधा देने का प्रयास किया गया है।प्रभारी जिलाधिकारी की पहल पर पहली बार मेले की स्वच्छता व्यवस्था का काम सुलभ इंटरनेशनल संस्था को सौपा दिया है।
ककराली गेट से मुख्य मंदिर तक 18 किलोमीटर लंबे मार्ग को विद्युत प्रकाश से चकाचोंध किया गया है इस दफा मंदिर में बच्चों का मुंडन करने पर लोगों से मात्र 101 रुपया लिया जाएगा ।जबकि इससे पहले यहां श्रद्धालुओं को बच्चो के मुंडन पर ढाई सौ रुपए देने पड़ते थे ।इसी प्रकार पार्किंग का धनराशि 50 रुपये तथा 100 रुपये निर्धारित की गई है ।जबकि बीते वर्ष यह धनराशि 180 रुपए प्रति वाहन रखी गई थी।
ठुलीगाड़ से मुख्य मन्दिर तक जल संस्थान द्वारा कई स्थानों में ठंडे पानी के प्याऊ लगाए गए हैं।मेले का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे हैं सीडीओ संजय कुमार के अनुसार इस दफा जिला पंचायत को गत वर्ष की तुलना में अधिक राजस्व मिलने के साथ यात्रियों को सुविधाएं देने के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं।गौतलब है की बीते रोज मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा जहां सुविख्यात मां पूर्णागिरी मेले का शुभारंभ किया गया था।वही जिला पंचायत द्वारा मेला 15 मार्च से 15 जून तीन माह की सरकारी अवधि तक संचालित किया जाएगा।





