खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल में हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा में 2 अक्तूबर को गांधी जी वह लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर हर्षोल्लास पूर्वक गांधी/शास्त्री जयंती को मनाया गया।स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर धीरेंद्र भट्ट सहित अन्य अध्यापकों ने गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर उनका स्मरण किया।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने कोली ढेक गांव में सुनी आम जन की समस्याएं,अधिकारियों को मौके पर ही उन्होंने समस्याओं के शीघ्र निराकरण के दिए निर्देश

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी जी का भारत की स्वतंत्रता में विशेष योगदान रहा है। उन्होंने सदैव सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को एक नवीन दिशा प्रदान की है।साथ ही पूरे विश्व को गांधी जी ने शांति व अहिंसा का संदेश दिया।वहीं उन्होंने देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन की विशेषताएं बताते हुए कहा कि शास्त्री जी अपनी सादगी और दृढ़ता के लिए जाने जाते थे,उन्होंने देश को जय किसान जय जवान का नारा दिया। उन्होंने देश के प्रति दोनों महान विभूतियों के योगदान की सराहना की।

इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट,प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, रमेश जोशी, सुरेश ओली, एक्टिविटी इंचार्ज बालकृष्ण थापा, दिगंबर भट्ट, भरत बिष्ट, कमल इकराल, गोविंद खाती, मनीष ठाकुर, सुरेंद्र रावत, अशोक जोशी, श्रीमती ऊषा चौसाली,श्रीमती शिल्पा सक्सेना, श्रीमती ऊषा भट्ट, श्रीमती लिंसी त्यागी, श्रीमती हेमलता बोरा व विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page