राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी को ’’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान’’ के तहत उत्कृष्ट कार्य किये जाने के उपलक्ष्य में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 डॉ0 अजिता दीक्षित को जनपद चम्पावत में आयोजित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में बाल विकास मंत्री रेखा आर्या द्वारा किया गया सम्मानित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 के अवसर पर 07 मार्च 2024 को राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी को ’’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान’’ के तहत उत्कृष्ट कार्य किये जाने के उपलक्ष्य में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 (डॉ0) अजिता दीक्षित को जनपद चम्पावत में आयोजित महिला सशक्तिकरण के उपलक्ष्य में उत्तराखण्ड सरकार में बाल विकास मंत्री श्रीमती रेखा आर्या के कर कमलों से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: ओवर रेटिंग पर एसडीएम सख्त ,शराब व सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के दिए निर्देश, आदेश न मानने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही

महाविद्यालय के द्वारा ’’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किये जाने के उपलक्ष्य में सम्मान स्वरूप 15000रूपये का चेक तथा प्रशस्ति पत्र से महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 डॉ0 अजिता दीक्षित को अलंकृत किया गया।इस अवसर पर प्राचार्य ने राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी ने इसे जहां गौरव का क्षण बताया वही इस विशेष उपलब्धि पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों वा कार्मिकों को बधाई दी है। महाविद्यालय के समस्त छात्र/छात्राओं में इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

प्राचार्य ने बताया कि यह उपलब्धि समस्त महाविद्यालय परिवार के सकारात्मक सहयोग व समयबद्ध कार्य के परिणामस्वरूप ही सम्भव हो पाया है। प्राचार्य के द्वारा काबीना मन्त्री रेखा आर्य जी का आभार व्यक्त किया गया, तथा इस उपलब्धि पर जिला प्रशासन चम्पावत, महिला सशक्तिकरण व बाल विकास विभाग चम्पावत, व समस्त उच्च अधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया है। और कहा कि राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी ’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’’ जैसे महत्वपूर्ण अभियान के तहत अपना सशक्त योगदान देता रहेगा। और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में यह महाविद्यालय एक अलग पहचान सिद्ध करेगा।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page