खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी के पांच एथलीट राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु हुए चयनित, पांचों चयनित खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में करेंगे प्रतिभाग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर) – सीमांत क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा के छात्रों ने उत्तराखंड एथलेटिक एसोसिएशन द्वारा दिनांक 8 और 9 जून को देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अंडर 18 आयु वर्ग तथा सीनियर ओपन आयु वर्ग की प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। यह प्रतियोगिता एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया तथा उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वाधान में कराई गई, आयोजित प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय की छात्रा
अंशिका ओझा ने डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल,
नीतू चंद ने हेप्टाथलान इवेंट में सिल्वर मेडल,
वेदांत कन्याल ने हैमर थ्रो सीनियर वर्ग में ब्रोंज मेडल,
मोहित पोखरिया ने डिस्कस थ्रो अंडर 18 वर्ग में ब्रोंज मेडल व अमन जोशी जेवलिन थ्रो में चौथे स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आने के बाद मिलावटखोरों पर सख्त हुई धामी सरकार, मुख्य सप्लायर और दुकानदारों पर केस दर्ज, एफडीए की बड़ी कार्रवाई

विद्यालय के सभी विजेता एथलीट आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में प्रतिभाग करेंगे।
इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए इतने बड़े मंच पर प्रतिभाग करना विद्यालय क्षेत्र व राज्य के लिए गर्व की अनुभूति कराने वाला क्षण है।
खेल गतिविधियों में प्रतिभागिता से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। बच्चों के जीवन में खेल बड़ी उपलब्धियों को प्राप्त करने का मार्ग है हालांकि, ये उनकी गतिशीलता और उस अनुभव पर अधिक निर्भर होता है जो उनके पास पहले से होता है। किसी भी खेल में रुचि, पूरे विश्वभर में पहचान और जीवन भर के लिए उपलब्धि प्रदान कर सकती है।उन्होंने विद्यालय के एथलीट कोच गोविंद सिंह खाती को भी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधमसिंह नगर जनपद स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन की घोषणा की,सीएम ने कहा जनभावना और भारतीय संस्कृति व विरासत के अनुरूप किया जा रहा है नामकरण
यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आने के बाद मिलावटखोरों पर सख्त हुई धामी सरकार, मुख्य सप्लायर और दुकानदारों पर केस दर्ज, एफडीए की बड़ी कार्रवाई

इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, भरत बिष्ट, सुरेश ओली, दिगंबर भट्ट,अशोक जोशी, विजय रावत, कमल इकराल, हरीश भट्ट, विक्रम नाथ, सुरेंद्र रावत, गिरीश जोशी, श्रीमती ऊषा चौसाली, श्रीमती ऊषा भट्ट, श्रीमती हेमलता बोरा, श्रीमती शिल्पा सक्सेना, श्रीमती लिंसी त्यागी व विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं ने छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles