अटल उत्कृष्ट थारू राजकीय इंटर कॉलेज खटीमा में पांच दिवसीय बाल अभिव्यक्ति कार्यशाला हुई शुरू,खटीमा फाइबर सीएमडी डॉ आर सी रस्तोगी ने किया कार्यशाला का शुभारंभ

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
उदय किरौला,संपादक बाल प्रहरी पत्रिका

खटीमा(उधम सिंह नगर) – अटल उत्कृष्ट थारू राजकीय इंटर कॉलेज खटीमा में बाल प्रहरी भारत ज्ञान विज्ञान समिति तथा उत्तराखंड बाल कल्याण साहित्य संस्थान खटीमा के संयुक्त तत्वाधान में 1 जनवरी से आयोजित बच्चों की अभिव्यक्ति कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे खटीमा फाइबर लिमिटेड के सीएमडी डॉक्टर आरसी रस्तोगी ने किया।

बाल प्रहरी पत्रिका के संपादक उदय किरौला जी द्वारा कार्यशाला के प्रथम दिन कविता लेखन के बारे में बताया गया। कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे बच्चों को कविताओं की बारीकियां तुकांत कविताओं को किस तरह बनाया जाता है इस बारे में गहनता के साथ समझाया गया।उन्होंने तोता कहता है जैसा मैं हूं, कितना बड़ा पहाड़ तथा पिज़्ज़ा हट आदि खेल गतिविधियां करा बच्चों को कविता लेखन की जानकारी दी।

बाल कार्यशाला सेल्फी प्वाइंट में मौजूद मुख्य अथिति डॉ आर सी रस्तोगी

इस अवसर पर बच्चों ने समूह में कविता तैयार की उसके बाद दिए हुए शब्दों के आधार पर बच्चों ने कविता तैयार की कार्यशाला में प्रस्तुत की।बाल साहित्यकार डॉक्टर जगदीश पंत कुमुद ने भी बच्चों को कविता लेखन की बारीकियां बताई।

यह भी पढ़ें 👉  छीनिगोठ हाईस्कूल के छात्र हर्षित बोहरा तैराकी के 68 वी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए राजकोट गुजरात रवाना,स्पोर्ट्स टीचर रचित वल्दिया के निर्देशन में राष्ट्रीय फलक पर पहुंच रहे दुरस्त सरकारी स्कूल के छात्र

कार्यशाला के प्रारंभ में भारत ज्ञान विज्ञान समिति के जिला सचिव नरेंद्र रौतेला ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी का अभिभावको विद्यालयों शिक्षकों व अथितियों का स्वागत किया।साथ ही बाल अभिव्यक्ति कार्यशाला में प्रतिभाग करने के लिए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त कर अभिनंदन किया।इस अवसर पर उन्होंने बताया कि कार्यशाला में बच्चो को अभिव्यक्ति लिखित व मौखिक तौर पर व्यक्त करने का अवसर देने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर,पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग

पांच दिवसीय कार्यशाला के प्रथम दिन पहुंचे खटीमा फाइबर सीएमडी डॉ आर सी रस्तोगी ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें गैर शैक्षणिक गतिविधियों से जोड़े जाने की जरूरत है। इस अवसर पर उन्हीने बच्चों से कहा कि हमें अनुशासन के साथ अपने कार्य को आगे बढ़ाना है,आज बच्चों के मन में वैज्ञानिक शोध जागृत करने की आवश्यकता है।

उत्तराखंड बाल कल्याण संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र प्रताप पांडे ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बाल कार्यशाला की अवधारणा को कार्यशाला में मौजूद बच्चो को बताया। इस अवसर पर नशा मुक्ति आंदोलन के त्रिलोचन जोशी , एस सी गुप्ता राम रतन यादव, अंजू भट्ट, श्वेता भट्ट दया भट्ट,नीलम राणा, सुमन लता सुनीता वर्मा ,किरण भट्ट, हेमा जोशी, भुवन चंद जोशी, गायत्री जोशी, ममता जोशी, मीनू खेतवाल ,मनीषा कलपासी ,महेंद्र सिंह धामी, पूनम बिष्ट, नरेश चंद्र पांडे ,नवीन चंद्र जोशी आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान

कार्यशाला के प्रथम दिन बच्चों के लिए कुछ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें नाम लेखन प्रतियोगिता, शब्द लेखन प्रतियोगिता, गिनती लेखन प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें बच्चों को बाल साहित्य पुरस्कार के रूप में प्रदान किया गया।कार्यशाला में खटीमा क्षेत्र नानकमत्ता क्षेत्र के 260 बच्चों ने प्रतिभाग लिया। बाल कार्यशाला का आयोजन 5 जनवरी तक होगा। जिसमें बच्चों को कविता लेखन, कहानियां लेखन सहित विभिन्न विषयों के बारे में विशेषज्ञ शिक्षको द्वारा जानकारी व प्रशिक्षण दिया जायेगा।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page