KITM कॉलेज खटीमा में आयोजित हुआ उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह तृतीय,उत्कृष्ट शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान हेतु केआईटीएम डिग्री कॉलेज प्रबंधन ने किया सम्मानित,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर) – खटीमा स्थित KITM कॉलेज में बुधवार को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर खटीमा, चकरपुर, टनकपुर, नानकमत्ता, चंपावत , मेलघाट, मझोला और सितारगंज से आए 60 से अधिक शिक्षकों को उनके शैक्षणिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई, जिससे वातावरण में श्रद्धा और ज्ञान का भाव उत्पन्न हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट कुल सचिव सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा ने की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. अजंता बिष्ट, प्रभारी प्राचार्या, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, ऊधम सिंह नगर रहीं। विशेष अतिथि के रूप में डॉ. दिनेश खेतवाल उपस्थित रहे जो डाइट प्रिंसिपल, चंपावत से हैं वही प्रबंध निदेशक कमल सिंह बिष्ट, निदेशक श्रीमती ज्योति बिष्ट के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अगुवाई गई तथा मंच का संचालन किरन शर्मा और हिमांशु भट्ट ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: चैंबर्स ऑफ इंडिया के सीईओ एवं सेक्रेटरी जनरल डॉ रंजीत मेहता ने शिक्षक उपाध्याय को किया सम्मानित,उत्कृष्ट कार्यों हेतु शैलेश मटियानी पुरस्कार प्राप्त करने पर शिक्षक उपाध्याय का किया सम्मान

KITM कॉलेज के प्रबंध निदेशक कमल सिंह बिष्ट ने सभी अतिथियों और शिक्षकों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं और उनके बिना राष्ट्र निर्माण की कल्पना अधूरी है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने खटीमा में 213 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना के लिए किया भूमि पूजन

मुख्य अतिथि डॉ. अजंता बिष्ट ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में शिक्षकों की भूमिका और भी अधिक महत्वपूर्ण हो गई है।विशेष अतिथि डॉ. दिनेश खेतवाल और अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट ने भी अपने संबोधन में शिक्षकों के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें समाज का वास्तविक मार्गदर्शक बताया।

सम्मानित अध्यापकों की सूची में माहेश्वरी पाण्डेय, महेश चंद्रा, सुभाष सिंह , भुवन शंकर पांडे ,रचित सिंह वल्दिया,अंकित कुमार सिंह, भानु प्रताप सिंह , विक्रम सिंह धामी , डॉ नीलम पांडे, उदय कालोनी , मधु कालोनी , कल्याण सिंह , कुंवर सिंह मेहरा, पुष्पा मेहरा, रविन्द्र कुमार, नेहा भट्ट, पवन कुमार यादव, संचित सक्सेना, तुलसी प्रसाद , पवन कुमार जौहरी, गया प्रसाद मौर्य , उमा मेहता, रत्नाकर पांडे , नवीन चंद्र पंत , शमा , अर्जुन सिंह , नेहा ओझा, राजेंद्र सिंह मेहरा, अखलेश कुमार कुशवाहा , भीम प्रकाश शामिल रहे।

कार्यक्रम के अंत में केआईटीएम डिग्री कॉलेज के प्रबंध निदेशक कमल बिष्ट द्वारा सम्मान समारोह में पहुंचे शिक्षकों गणों को शिक्षा के क्षेत्र ने बेहतरीन कार्य करने हेतु उनकी सराहना की गई। साथ ही शिक्षक सम्मान समारोह के क्रम को आगे भी अनवरत जारी रखने की बात कही। उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों और प्रतिभागियों ने भी इस आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी के पिता की पांचवीं पुण्यतिथि पर खटीमा में भव्य गौरव सैनिक सम्मान समारोह हुआ आयोजित,खटीमा के मोहम्मदपुर भुडिया का नाम बदल सीएम ने शहीद राणा वीरेंद्र नगर किए जाने की करी घोषणा
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles