चंपावत जिले को मॉडल बनाने के लिए पहली बार डेढ़ दर्जन केंद्रीय संस्थान जुड़े कार्य योजना बनाने में,देश के मानचित्र में सामने आएगा चमकता,महकता एवं दमकता मॉडल जिला – प्रो0 दुर्गेश पंत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- उत्तराखंड स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी यू कास्ट की देखरेख में चंपावत को ऐसा मॉडल जिला बनाने में देश के डेढ़ दर्जन केंद्रीय वैज्ञानिक संस्थान समग्र रूप से ऐसा स्वरूप तैयार करने में लगे हुए हैं जिससे कि यह जिला देश के मानचित्र में अपनी अलग ही चमक, महक एवं दमक देने के साथ ऐसी समृद्धि आएगी कि यहां के लोगों के चेहरों की मुस्कान ही उनकी खुशहाली की पहचान होगी।यह बात यू-कांस्ट के महानिदेशक प्रो दुर्गेश पंत ने यहां कलेक्ट्रेट सभागार में चंपावत को मॉडल जिला बनाने के लिए फ्रेंड्स ऑफ चंपावत फोरम का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किये।

उन्होंने कहा कि चंपावत में पहला महिला विज्ञान तकनीकी पार्क की स्थापना कर यहां की महिलाओं को हर दृष्टि से सशक्त एवं समर्थ बनाया जाएगा की वे एक दूसरे को रोजगार देने में सक्षम होंगी। जिले में देहरादून के बाद पहली ऐसी हाईटेक मौसम विज्ञान की वेध शाला स्थापित की जा रही है जो पल पल मौसम के मिजाज की जानकारी देगी। ए आई टेक्नोलॉजी के जरिए यहां की एक हजार छात्राओं को जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा की यहां पहली लैब ऑन व्हील संचालित कर राह चलते परीक्षण में मदद मिलेगी।

चंपावत में पचास करोड़ रुपए लागत से स्थापित किए जा रहे विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी का ऐसा केंद्र बनने जा रहा है जिससे यहां के बच्चों में ऐसी वैज्ञानिक सोच पैदा होगी कि वे जीवन के हर क्षेत्र में ऊंची उड़ान भर सकेंगे। लोहाघाट एवं चंपावत में पेटेंट इनफॉरमेशन सेंटर पीआईसी खोले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता: श्री गुरु नानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमत्ता साहिब में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर केएनएसएस स्वयंसेवियों ने सड़क सुरक्षा व साइबर क्राइम सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाल आमजन को किया जागरूक

इससे पूर्व चंपावत को मॉडल जिले के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए महानिदेशक प्रो. पंत का स्वागत करते हुए जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने कहा कि जिले की जिस वैज्ञानिक रूप से तस्वीर बनाई जा रही है उसका यहां के लोगों को ऐसा दूरगामी लाभ मिलेगा जिससे यहां के हर क्षेत्र में लोग अपनी तकदीर बदल सकेंगे। उन्होंने प्रो. पंत से टनकपुर से बागेश्वर के लिए प्रस्तावित रेल लाइन के निर्माण में तकनीकी पहलुओं में सहयोग की अपील की। इसरो के वैज्ञानिक डॉ एच सी कर्नाटक एवं डॉ कमल पांडे ने अपनी कार्य योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला। डॉक्टर हैरीशा वर्मा ने कहां की चंपावत में मेडिसिनल मशरूम का ऐसा हब बनाया जाएगा जिसमें पाँच हज़ार से अधिक महिलाओं को रोजगार देने की गारंटी होगी। हेल्थ एवं वैलनेस का यह एक ऐसा कार्यक्रम होगा कि सारे उत्पादन का संग्रह स्थानीय स्तर पर किया जाएगा। संचालन डॉ एच एस अधिकारी ने किया। वैज्ञानिकों ने कहां की पर्यटन, ईको पर्यटन, साहसिक पर्यटन, मौन पालन, मत्स्य पालन, आदि हर क्षेत्र में विकास का ऐसा रोड मैप तैयार किया गया है जिसे न केवल रोजगार के नए अवसर मिलेंगे बल्कि जैविक उत्पादों के लिए जिले की विशेष पहचान भी होगी। वैज्ञानिकों का यह भी कहना था कि जंगलों को दावाग्नि से बचाने के लिए आग लगने के कारकों से रोजगार पैदा किया जाएगा। यही नहीं जिले के शहरी क्षेत्र के कूड़े को एकत्रित कर उसका ईंधन का विकल्प तैयार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना कार्यक्रम के तहत 33 छात्राओं सीसीसी कोर्स सफलता पूर्वक हुआ संपन्न,प्राचार्य ने के0आई0टी0एम0 के प्रबन्ध निदेशक कमल सिंह बिष्ट के विशेष सहयोग की प्रशंसा की

इससे पूर्व फ्रेंड्स आफ चंपावत फोरम के संयोजक सीडीओ संजय कुमार ने सभी का स्वागत करते हुए फोरम की अवधारणा से अवगत कराया। इस अवसर पर एसपी अजय गणपति, नवागत डीडीओ डीएस दिगारी समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी,वैज्ञानिक एवं विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही महिलाएं भी मौजूद थी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: हाथों में बेड़ियां और पैरों में जंजीर बांधकर कांग्रेसियों ने किया ट्रंप और मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन,भारत के गौरवशाली इतिहास को शर्मसार करने वाली घटना- बॉबी राठौर
Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles