लोहाघाट: अद्वैत आश्रम मायावती के धर्मार्थ चिकित्सालय में पहली बार दूरबीन विधि से किए गए निशुल्क ऑपरेशन, सफल हुए सभी ऑपरेशन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- अद्वैत आश्रम मायावती में गुर्दे की पथरी के दर्द से कराह रही तपनीपाल की 18 वर्षीय सुमन बोहरा की चीख पुकार उस समय शांत हो गई जब यहां के धर्मार्थ चिकित्सालय में पहली बार दूरबीन विधि से शुरू किए गए निशुल्क ऑपरेशन सफल हुए। लखनऊ से आए निश्चेतक डॉ डी एस दुबे, डॉ नीरज द्विवेदी एवं लंदन से आए सर्जन डॉ कृष्णा सिंह तथा डॉ अनुज सिंह राणा की टीम ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन किए।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: आतिशबाजी के दौरान ग्राम पंचायत मनिहार गोठ में एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, एक आँख बुरी तरह से हुई जख़्मी, टनकपुर में प्राथमिक उपचार के बाद किया हायर सेंटर रेफर

इसी प्रकार सुमन मुरारी एवं भावना देवी के भी ऑपरेशन किए गए जो पूरी तरह सफल रहे। चिकित्सालय के ओटी लैंप के खराब होने के कारण इसकी जानकारी सीएमओ डॉ देवेश चौहान को देने पर उन्होंने तत्काल इसकी व्यवस्था कर ऑपरेशन के संचालन में सहयोग किया। ऑपरेशन कार्य में धर्मार्थ चिकित्सालय के मनोज, पंकज, कमल, अनिल, सतीश, दिनेश, आदि भी सहयोग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों के बीच मनाई दीपावली,काली गाड़, सीएम ने देहरादून के मझाड़ा गाँव एवं सहस्त्रधारा क्षेत्र के आपदा प्रभावितों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना

चिकित्सालय के प्रभारी स्वामी एक देवानंद जी महाराज के अनुसार दूरबीन विधि से ऑपरेशन निशुल्क रूप से किए जायेंगे।जबकि जनरल सर्जरी में अन्य सभी प्रकार के ऑपरेशन यहां जारी रहेंगे। उन्होंने बताया कि यहां आई डॉक्टरों की पूरी टीम अपने क्षेत्र की विशेषज्ञ है जो यहां ऑपरेशन निशुल्क किए जा रहे हैं उन्हें यही लोग कॉरपोरेट के हॉस्पिटलों में एक से डेढ़ लाख रुपए में करते हुए आ रहे हैं। स्वामी जी ने यहां ऑपरेशन संचालन में सीएमओ डॉ चौहान द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: आतिशबाजी के दौरान ग्राम पंचायत मनिहार गोठ में एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, एक आँख बुरी तरह से हुई जख़्मी, टनकपुर में प्राथमिक उपचार के बाद किया हायर सेंटर रेफर
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles