पीजी कॉलेज लोहाघाट में पहली बार बालिकाओं ने विश्विद्यालय स्तर की हॉकी प्रतियोगिता में दिखाया अपना दमखम,फाइनल में पिथौरागढ़ विजेता और लोहाघाट उप विजेता रहे

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा परिसर द्वारा पहली बार हो रही बालिकाओं की विश्वविद्यालय स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता की मेजबानी करने का अवसर पीजी कॉलेज लोहाघाट को मिला।
हॉकी प्रतियोगिता में पहला लीग मैच अल्मोड़ा परिसर एवं मेजबान पीजी कॉलेज के बीच बराबरी पर खेला गया। दूसरा मैच राजकीय पीजी कॉलेज पिथौरागढ़ और लोहाघाट के बीच हुए मुकाबले में पिथौरागढ़ ने बाजी मारी।तीसरा पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के बीच हुआ, इसमें भी पिथौरागढ़ विजयी रहा। पेनाल्टी शूट में लोहाघाट ने अल्मोड़ा को पराजित कर दिया जबकि पीजी कॉलेज टनकपुर के खिलाड़ियों ने ट्रायल में ही भाग लिया।

जीआईसी मैदान में आयोजित खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख नेहा ढेक ने किया। उन्होंने इस प्रकार की प्रतियोगिताओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मंच बताया। मेजबान महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो संगीता गुप्ता ने
मुख्य अतिथि समेत जीआईसी के प्रधानाचार्य श्याम चौबे एवं विभिन्न विद्यालयों से आए खिलाड़ियों का स्वागत किया। संचालन क्रीड़ा प्रभारी डॉ.अर्चना त्रिपाठी,योगेश महर एवं डा प्रकाश लखेड़ा द्वारा किया गया।

छात्रा हॉकी प्रतियोगिता में कोच गौरव पंत,मनमोहन सिंह डाँगी,चंद्रा पाण्डे, डा हरिशंकर गहतोड़ी, बलवंत दानू, दीपक वर्मा, पंकज टम्टा,लक्ष्मी जोशी सुनील राय ने भी प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन किया। छात्राओं की इस प्रतियोगिता को देखने के लिए काफी तादात में खेलप्रेमी आए हुए थे। इस मौके पर कॉलेज के प्रवक्ता डा रुचिर जोशी, डा दिनेश राम, डा रवि सनवाल के अलावा छात्र नेता विवेक पुजारी, नीरज शक्टा, ऋतिक ढेक, प्रवीण बडोला, शाहिल अधिकारी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: ओवर रेटिंग पर एसडीएम सख्त ,शराब व सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के दिए निर्देश, आदेश न मानने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही

मेजबान महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो संगीता गुप्ता ने पहली बार महाविद्यालय को बालिका हॉकी प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर दिए जाने के लिए विश्वविद्यालय के मुख्य क्रीड़ा अधिकारी डा लियाकत अली का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा खेल के मैदान में उच्च खेल भावना का प्रदर्शन करने के लिए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक
यह भी पढ़ें 👉  पी0एम0 स्वनिधि योजना के तहत नगर पंचायत बनबसा में पखवाड़े का किया गया आयोजन,ईओ दीपक बुदलाकोटी की अध्यक्षता में खोखा फड़ व्यवसायियों को योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु किया गया प्रोत्साहित

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page