लोहाघाट(चंपावत)- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा परिसर द्वारा पहली बार हो रही बालिकाओं की विश्वविद्यालय स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता की मेजबानी करने का अवसर पीजी कॉलेज लोहाघाट को मिला।
हॉकी प्रतियोगिता में पहला लीग मैच अल्मोड़ा परिसर एवं मेजबान पीजी कॉलेज के बीच बराबरी पर खेला गया। दूसरा मैच राजकीय पीजी कॉलेज पिथौरागढ़ और लोहाघाट के बीच हुए मुकाबले में पिथौरागढ़ ने बाजी मारी।तीसरा पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के बीच हुआ, इसमें भी पिथौरागढ़ विजयी रहा। पेनाल्टी शूट में लोहाघाट ने अल्मोड़ा को पराजित कर दिया जबकि पीजी कॉलेज टनकपुर के खिलाड़ियों ने ट्रायल में ही भाग लिया।
जीआईसी मैदान में आयोजित खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख नेहा ढेक ने किया। उन्होंने इस प्रकार की प्रतियोगिताओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मंच बताया। मेजबान महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो संगीता गुप्ता ने
मुख्य अतिथि समेत जीआईसी के प्रधानाचार्य श्याम चौबे एवं विभिन्न विद्यालयों से आए खिलाड़ियों का स्वागत किया। संचालन क्रीड़ा प्रभारी डॉ.अर्चना त्रिपाठी,योगेश महर एवं डा प्रकाश लखेड़ा द्वारा किया गया।
छात्रा हॉकी प्रतियोगिता में कोच गौरव पंत,मनमोहन सिंह डाँगी,चंद्रा पाण्डे, डा हरिशंकर गहतोड़ी, बलवंत दानू, दीपक वर्मा, पंकज टम्टा,लक्ष्मी जोशी सुनील राय ने भी प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन किया। छात्राओं की इस प्रतियोगिता को देखने के लिए काफी तादात में खेलप्रेमी आए हुए थे। इस मौके पर कॉलेज के प्रवक्ता डा रुचिर जोशी, डा दिनेश राम, डा रवि सनवाल के अलावा छात्र नेता विवेक पुजारी, नीरज शक्टा, ऋतिक ढेक, प्रवीण बडोला, शाहिल अधिकारी भी मौजूद थे।
मेजबान महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो संगीता गुप्ता ने पहली बार महाविद्यालय को बालिका हॉकी प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर दिए जाने के लिए विश्वविद्यालय के मुख्य क्रीड़ा अधिकारी डा लियाकत अली का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा खेल के मैदान में उच्च खेल भावना का प्रदर्शन करने के लिए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।