टनकपुर(चंपावत)- टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग जो की बाटनगाड़ पर बीते 16दिनों से बंद पड़ा है, जिसे खोले जाने हेतु लगातार कार्य किया जा रहा है। मार्ग खोले जाने हेतु 2 पोकलैंड मशीन, 3 जेसीबी तथा 5 डंपर पर लगाए गए हैं।लेकिन लगातार बरसात होने व मार्ग में मलवा आ जाने से मार्ग खोलने की कोशिशों को अभी तक सफलता नही मिल पाई है।
बुधवार को जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा विभिन्न आला अधिकारियों के साथ बाटनगाड़ का स्थलीय निरीक्षण कर मार्ग खोले जाने हेतु की जा रही कार्यवाही की जानकारी लोनिवि के अधिकारियों से ली।
इस दौरान अधिशासी अभियंता लोनिवि बीसी पंत ने अवगत कराया कि बाटनगाड़ में लगातार मार्ग खोले जाने का कार्य किया जा रहा है। बारिश ना होने पर 2 दिन के भीतर मार्ग को सुचारू कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्का लाइट लगाकर रात्रि में भी मौसम अनुकूल होने पर मार्ग खोलने का कार्य कराया जाए।
इस दौरान अवगत कराया की 2013 की आपदा के बाद इतनी अधिक मात्रा में यह मलवा आया है जिसे प्राथमिकता के साथ खोला जा रहा है। लगभग 375 मीटर सड़क में 12 मीटर चौड़ाई तथा 8 मीटर ऊंचाई का मलवा आया था। जिसमें अधिकांश मलवा सड़क से हटा दिया गया है शेष 30 मीटर से मलवा 2 दिन में हटाकर मार्ग को खोल दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि इस स्थान पर स्थाई समाधान हेतु पीडब्ल्यूडी द्वारा 90 लाख का प्रथम चरण का प्रस्ताव 610 मीटर स्पान के मोटर पुल निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया है। माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार इस पुल को विश्व बैंक परियोजना में शामिल किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोनिवि को यह भी निर्देश दिए कि मार्ग को शीघ्र ही खोले जाने हेतु सिंचाई विभाग की मदद लेकर अतिरिक्त मशीन लगाई जाए।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने बीसोरिया क्षेत्र जहां की पहाड़ियों से यह मलवा भारी मात्रा में आ रहा है उस क्षेत्र व बाटनागाड़ क्षेत्र का भू वैज्ञानिकों व अन्य की टीम से आज ही से सर्वे करने के निर्देश दिए। टीम में तहसीलदार पिंकी आर्य, भूवैज्ञानिक हरीश बिष्ट, जिला खान अधिकारी चित्रा जोशी, सहायक अभियंता लोनिवि एलएस सामंत तथा वन क्षेत्राधिकारी पीसी जोशी को शामिल किया गया है, जो संपूर्ण क्षेत्र का निरीक्षण के साथ ही निकले खनिज का भी आंकलन कर रिपोर्ट देंगे।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, प्रभागीय वनाधिकारी हल्द्वानी बाबू लाल, अधिशासी अभियंता लोनिवि बीसी पंत, उपजिलाधिकारी टनकपुर सुंदर सिंह, एई सिंचाई आरके यादव, सीओ अविनाश वर्मा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पांडे, भूवैज्ञानिक हरीश बिष्ट, तहसीलदार पिंकी आर्य सहित अन्य विभागों के अधिकारी मंदिर समिति के अध्यक्ष किसन तिवारी आदि उपस्थित रहे।