पिछले डेढ़ माह से परेशान वन व्यवसाइयों ने वन विभाग पर उत्पीड़न का लगाया आरोप,खटीमा वन रेंज कार्यालय पर किया जोरदार धरना प्रदर्शन,परेशान लकड़ी व्यापारियों ने आमरण अनशन व आत्मदाह की भी दे डाली चेतावनी

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हरीश तिवारी,पीड़ित वन व्यवसाई, लकड़ी मंडी खटीमा

खटीमा(उत्तराखंड) – सीमांत खटीमा में पिछले डेढ़ माह से खटीमा के वन व्यवसाइयों की लकड़ी टालो की जांच के नाम पर रवन्ने,निकासी पर लगी रोक के खिलाफ वन व्यवसाई संघ के द्वारा खटीमा वन रेंज कार्यालय में शनिवार को जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया।इस अवसर पर वन व्यवसाइयों ने वन विभाग द्वारा लकड़ी के रवन्ने व निकासी पर वन अधिकारियों द्वारा लगाई गई रोक हटाने व खटीमा के लकड़ी व्यवसाइयों पर वन विभाग द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे वापिस किये जाने की मांग की।

Advertisement
Advertisement

हम आपको बता दे कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पिछले डेढ़ माह से अवैध लकड़ी पातन पर रोकथाम हेतु वन विभाग द्वारा खटीमा पीलीभीत रोड स्थित लकड़ी की टालो पर जहां चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है वही इस दौरान वन व्यवसाइयों के रवन्ने निकासी व लकड़ी चिरान पर भी पूर्ण रोक लगाई गई है।जिससे वन व्यवसाई व उससे जुड़े मजदूर रोजी रोटी को परेशान होने लगे है।

Advertisement

वन अधिकारियों ने जांच उपरांत खटीमा के 32 लकड़ी व्यवसाइयों पर मुकदमे भी दर्ज किए है।इसके बाद वन विभाग की कार्यवाही से परेशान वन व्यवसाइयों ने शनिवार को खटीमा वन रेंज कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।साथ ही वन रेंजर खटीमा राजेन्द्र मनराल से वन व्यापारियों के रवन्ने,निकासी व चिरान पर लगाई रोक हटा सभी लकड़ी व्यापारियों पर दर्ज किए मुकदमे वापस लिए जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  जी-20 के जरिए वैश्विक स्तर पर मिलेगी उत्तराखंड को नई पहचान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अथक प्रयासों से उत्तराखंड को मिली जी20की तीन बैठको की मेजबानी

खटीमा वन रेंज ऑफिस में प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों ने वन विभाग द्वारा वन व्यवसाइयों के उत्पीड़न बंद ना होने, रवन्ने निकासी पर जल्द रोक हटाने व वन व्यापारियों पर दर्ज मुकदमे ना हटने की सूरत पर वन विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।साथ ही वन व्यवसाइयों के उत्पीड़न के बंद ना होने पर आत्मदाह जैसे कदम उठाने की भी चेतावनी जारी की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  मुंबई से टनकपुर के सरस मेले में पहुंचे "थल की बाजार" के लोकप्रिय गायक बीके सामंत ने मेले की व्यवस्थाओ पर व्यक्त की नाराजगी

इस पूरे मामले में वन रेंजर खटीमा वन रेंज ने कहा की वन विभाग की जांच प्रक्रिया अभी जारी है ।वह वन व्यवसाइयों को आश्वासन देते है की उच्च अधिकारियों से वार्ता कर सोमवार तक रवन्ने व निकासी पर रोक हटा दी जाएगी।लेकिन जो व्यापारी अपनी टालो पर लकड़ी के पपत्र नही दिखा पाएंगे उनकी निकासी व रवन्ने रोक कर अन्य सभी वन व्यापारियों को रवन्ने निकासी जारी कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर शारदा घाट पर नमामि गंगे चौपाल में सांस्कृतिक कलाकारों ने दी सुंदर प्रस्तुति,नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़े के तहत शारदा घाट में आयोजित हुआ कार्यक्रम

वन विभाग के उत्पीड़न के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने वाले वन व्यवसायियों में हरीश तिवारी, रंजन अग्रवाल, जोगेंद्र लाल डाबर, हरीश चंद्र, जाहिद अली, मोहम्मद अकरम, मुकंदी मित्तल, योगेश जोशी, जमील अहमद, चारु तिवारी, अफरोज खान, अतीक अहमद, हरीश कापड़ी, सलीम अंसारी, आबिद अंसारी, राहुल कुकरेती, प्रकाश शर्मा, जाहिद अली, मतलूब,फरीद, हसन, मोहम्मद तारिक कसगर, बिलाल, सुकरर्म अली सहित अन्य व्यवसाई मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *