उत्तराखण्ड एसटीएफ कुमाऊं की नशे के रोकथाम हेतु बड़ी कार्यवाही, 200 ग्राम हेरोईन बरामद कर 01 शातिर तस्कर को किया गिरफ्तारी, बरामद हेरोइन की कीमत लगभग 25 लाख आंकी गई

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उधम सिंह नगर(उत्तराखंड) – मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये STF कुमायूँ यूनिट को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुये कार्यवाही करने हेतु दिए निर्देश के क्रम में एक बार फिर कुमाऊं एसटीएफ को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है।

सीओ एसटीएफ आर.बी. चमोला के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक एम0पी0सिंह के नेतृत्व में 15 फरवरी को उत्तराखण्ड STF की टीम द्वारा उधम सिंह नगर जिले के पुलभट्टा थाने की टीम को साथ लेकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए पुलभट्टा के बरा क्षेत्र से एक तस्कर तसब्बर हुसैन पुत्र अकबर हुसैन निवानी ग्राम सैजना थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर को करीब 200 ग्राम हेरोईन के साथ गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की इस कार्यवाही में हे0का0 गोविंद बिष्ट की विशेष भूमिका रही।

अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि यह हेरोईन( स्मैक ) सैजना निवासी मोहम्मद हसन और वह बरेली से लाये हैं जिसे बेचने के लिए सितारगंज जा रहे थे मोहम्मद हसन फरार हो गया । मौ0 हुसैन और वह यहाँ आसपास के क्षेत्रों में काफी वर्षों से स्मैक( हैरोइन ) की सप्लाई कर रहे हैं। वह पेशे से दर्जी है और घर पर ही सिलाई का काम करता है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: वन संरक्षण की अद्वितीय मिसाल है वन पंचायत मायावती के सघन वन, जो अपने आगोश में बांधे हुए हैं, पूरे प्राकृतिक चक्र को

STF टीम द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी। पूर्व में थाना किच्छा में अभियुक्त के ऊपर लड़ाई-झगड़ा मारपीट , आर्म्स एक्ट व गोकशी के मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  श्री गुरूनानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमाता की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में आयोजितराष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन की थीम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ हुए विभिन्न आयोजन

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर द्वारा पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।
एसटीएफ से संपर्क हेतु 0135-2656202, 9412029536

यह भी पढ़ें 👉  38 वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के शानदार प्रदर्शन उपरांत मुख्यमंत्री धामी ने 39वें राष्ट्रीय खेलों के लिए अभी से तैयारी शुरू करने के दिए निर्देश,उत्तराखंड में शानदार खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल खेल प्रतिभा निखारने में हो - मुख्यमंत्री

आरोपी हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार करने वाली उत्तराखण्ड एसटीएफ टीम में SI केजी मठपाल ASI प्रकाश भगत,हे0का0 गोविंद बिष्ट हे0का0 जगपाल सिंह,हे0का0 रविन्द्र बिष्ट,हे0का0 किशोर कुमार,का0 गुरवंत सिंह
,हे0का0 संजय कुमार सहित थाना पुलभट्टा पुलिस टीम से अपर उप.निरी.प्रकाश चंद्र
कानि राजेंद्र प्रसाद,कानि अनिल कुमार शामिल रहे।

Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles