वन विभाग ने ख़ैर की लकड़ी से लदे पिकप जीप को पकड़ा,पिकप चालक को किया गिरफ्तार,उत्तराखंड से यूपी तस्करी कर ले जाए जा रहे ख़ैर के 44 गिल्टे किए बरामद

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- वन विभाग टीम ने खैर की लकड़ी से भरे पिकअप वाहन पकड़ लिया। साथ ही टीम ने भाग रहे चालक को गिरफ्तार कर लिया। पिकअप चालक ने वन कर्मियों के वाहन में टक्कर मार दी जिसमें दो वन कर्मी घायल हो गए।

गुरूवार की देर रात्रि खटीमा रेंज के वनक्षेत्राधिकारी महेश चंद्र जोशी को मुखबिर ने सूचना दी कि एक वाहन महिंद्रा पिकअप 26एटी-1873 में खैर की लकड़ी लादकर ले जाई जा रही है। जो यूपी के न्यूरिया पीलीभीत की ओर जा रहा है। रेंजर जोशी ने टीम गठित कर वन कर्मियों को न्यूरिया पीलीभीत मार्ग की ओर भेजा गया। वन कर्मी न्यूरिया पीलीभीत मार्ग पर रात्रि गश्त कर वाहन चेकिंग शुरू की गई। इसी बीच न्यूरिया पीलीभीत को जाने वाले रास्ते पर ग्राम चंदेली फॉर्म टेढ़ाघाट के पास लगभग सवा तीन बजे सुबह एक पिकअप वाहन आता दिखाई दिया। वन कर्मियों ने वाहन को रोकने का इशारा किया तो चालक वन कर्मियों को कुचलने का प्रयास करते हुए भाग गया। वन कर्मियों ने दूसरे रास्ते से उसका पीछा किया गया तो लगभग साढ़े तीन बजे भगचूरी फॉर्म के पास पिकअप चालक द्वारा सामने से वन कर्मियों के वाहन में सीधी टक्कर मार दी। जिसमें वन विभाग के वाहन के चालक अनुज कुमार मिश्रा व आकाश को मामूली चोट आई। पिकअप वाहन चालक टक्कर मारने के बाद उतरकर भागने लगा। भागने के दौरान चालक तारबाड़ में उलझकर गिर गया। जिसे वन कर्मियों ने पकड़ लिया।

वाहन की तलाशी लेने पर उसमें खैर की लकड़ी के 44 गिल्टे पाए गए। वन विभाग की टीम वाहन समेत चालक को रेंज कार्यालय लेकर आई। पकड़े गए पिकअप चालक ने स्वयं को न्यूरिया(यूपी) निवासी जीशान बताया। रेंजर जोशी ने बताया कि वन अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जोशी ने बताया कि दो नामजद अजीम व लईक सहित तीन अन्य फरार आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है। रेंजर जोशी ने बताया कि पिकअप वाहन में पकड़ी गई लगभग 30 क्विंटल खैर की लकड़ी की कीमत बाजार में दो लाख रूपये आंकी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्वांचल सेवा समिति तत्वाधान में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया छठ पर्व, नगर स्थित रेलवे संजय छठ घाट पर उमड़ा पूर्वांचल समाज का हुजूम।पर्वतीय समाज की महिलाओ ने भी लिया छठ मैया का आशीर्वाद

इस दौरान टीम में वन दरोगा भैरव सिंह बिष्ट, उत्तम सिंह राणा, धन सिंह अधिकारी, जीत प्रकाश, नबी अहमद, अनुज मिश्रा, आकाश, जयवीर आदि मौजूद थे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page