वन निगम की लॉट से चोरी की गई बेशकीमती सागौन की लकड़ी खटीमा वन रेंज कर्मियों ने पकड़ी,30-35 सागौन के लट्ठे हुए श्रीपुर बिछुआ इलाके से बरामद

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- वन अपराधों व लकड़ी तस्करो पर अंकुश लगाने के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में खटीमा वन विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। खटीमा रेंज के रेंजर राजेंद्र मनराल और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर खटीमा की किलपूरा वन रेंज से लगे श्रीपुर बिछुआ इलाके में छापेमारी अभियान चला नाले में छुपा कर रखी गई बेशकीमती सागौन की लकड़ी को बरामद किया है।

खटीमा वन विभाग की टीम को जहां मौके से भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी बरामद करने में सफलता मिली है। वही वन विभाग द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है कि निगम के कटान से चोरी की गई सागौन की लकड़ी वन निगम की किस लॉट से चोरी कर नाले में छुपाई गई है।वही वन रेंजर खटीमा वन रेंज राजेन्द्र मनराल के अनुसार उन्हें मुखबिर से कल रात सूचना मिली थी कि खटीमा की किलपुरा वन रेंज में वन निगम के कटान से सागौन की लकड़ी चोरी कर श्रीपुर बिछुआ इलाके में छुपाई गई है।वही वन विभाग की टीम ने रेकी कर श्रीपुर बिछुआ इलाके में एक नाले में छुपाई गई 30 से 35 सागौन के लट्ठे बरामद किए।

जिस खेत के पास लकड़ी मिली है उस खेत स्वामी का पता लगाया जा रहा है। जिसके उपरांत इस मामले में विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।खटीमा वन रेंज की इस कार्यवाही में वन रेंजर राजेन्द्र मनराल,डिप्टी रेंजर नारायण सिंह पूना,वन दरोगा संतोष भंडारी व धन सिंह अधिकारी,वन रक्षक वीरा,उत्तम सिंह राणा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी
यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page