चंपावत: बालेश्वर कृषक उत्पादक स्वायत्त सहकारिता का गठन!रेखा गहतोडी बनी अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष पद पर विनीता राय का चयन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- जनपद चंपावत में यू एस आर एल एम व रीप के सहयोग से संचालित व अनुबंधित 15 स्वायत्त सहकारिताओं के चयनित संचालक मंडल द्वारा विकास भवन सभागार चंपावत में आयोजित बैठक के दौरान जिला स्तरीय कृषक उत्पादक संघ का गठन किया गया,

बैठक में उपस्थित बोर्ड सदस्यों द्वारा आपस में विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर पाटी से श्रीमती रेखा गहतोडी, कोषाध्यक्ष हेतु लोहाघाट से विनीता राय, सचिव पद पर बाराकोट से प्रिया पंत तथा उप सचिव पद पर चंपावत से पुष्पा देवी का चयन किया गया।

गौरतलब है कि चंपावत जनपद में अब तक कुल 19 संकुल स्तरीय संघो का गठन कर 15 संघो को स्वायत्त सहकारिता अधिनियम 2003 के तहत पंजीकृत किया गया है , इन्ही 15 सहकारिताओं में से जिला कृषक उत्पादक संघ के गठन हेतु चयनित बोर्ड सदस्यों द्वारा जिले स्तर पर बालेशवर कृषक उत्पादक सहकारिता के नाम से समिति का गठन किया गया है,
इससे पूर्व रीप के सहायक प्रबंधक संस्थाएं व समावेशी द्वारा जिला कृषक स्वायत्त सहकारिता की गठन प्रक्रिया , सरंचना उददेश्य, कार्यक्षेत्र,नियमावली, पंजीकरण तथा संचालन प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी गई , उन्होंने बताया कि कृषि व गैर कृषि उत्पादों के संग्रहण, विपणन, कृषि आगतों की पूर्ति, उत्पादों के मूल्यवर्धन, वित्तीय प्रबंधन, व्यवसाय योजना आदि हेतु कृषक संगठन कलस्टर स्तर पर गठित प्राथमिक सहकारिता व छोटे किसानों को वित्तीय व तकनीकी सहयोग उपलब्ध करायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  कवि श्याम वीर सिंह 'चातक' के आयोजन में बही काव्य रस धार,वरिष्ट कवि व साहित्यकार डॉक्टर रूपचंद शास्त्री "मयंक" की अध्यक्षता में कवियों ने बेहतरीन काव्य रचनाओं से बांधा शमा

बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा वाद विवाद निपटारा हेतु मध्यस्थता समिति व वित्तीय दस्तावेजों के प्रबंधन, जांच हेतु लेखा समिति का भी गठन किया गया, मध्यस्थता समिति में रेखा देवी, नीरू देवी व गीता विशवकर्मा तथा लेखा समिति में सर्वसम्मति से मंजू ओली, बबीता चौधरी एवं पूजा ओली का चयन किया गया।
कृषक उत्पादक संघ की गठन प्रक्रिया के दौरान जिला प्रबंधक रीप द्वारा पर्यवेक्षक की भूमिका निभाई गयी

यह भी पढ़ें 👉  ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी ने ब्लॉक परिसर में खटीमा के सबसे उंचे तिरंगा स्तंभ की स्थापना सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व महान विभूतियों की मूर्तियों का किया अनावरण,जनप्रतिनिधि, ब्लॉक कार्मिक,महिला समूह सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं का किया सम्मान

बैठक में उपस्थित जिला विकास अधिकारी चंपावत दिनेश सिंह दिगारी ने बालेशवर कृषक उत्पादक स्वायत्त सहकारिता के निर्विरोध सर्वसम्मति से चयनित बोर्ड सदस्यों व पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके कार्य दायित्वों से अवगत कराते हुए भविष्य में कृषक संघ के अतर्गत प्रस्तावित गतिविधियों के बेहतर संचालन व प्रबंधन हेतु आवशयक सुझाव व मार्गदर्शन दिया गया, तथा संघ के अंतर्गत संभावित व्यवसायिक गतिविधियों की जानकारी ली गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित 43वाँ भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (IITF-2024) उत्तराखण्ड दिवस समारोह में किया प्रतिभाग, इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के विभिन्न उत्पादों पर आधारित स्टालों का भी किया अवलोकन

बैठक में चारों ब्लाकों में गठित संकुल संघ के अध्यक्ष व प्रतिनिधि, जिला थिमेटिक विशेषज्ञ कैलाश चंद्र, रीप सहायक प्रबंधक सचिन चखवान, सुमित कुमार, अतुल सिरस्वाल, हिमांशु मेहता, नीरज पंत , ग्रामीण वित्त समन्वयक उपासक सी एस भटट, ग्राम विकास अधिकारी आशा, ब्लॉक लोहाघाट से चंद्रशेखर जोशी, आकांक्षा आदि उपस्थित रहे!

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page