टनकपुर(चंपावत)- चंपावत जिले के टनकपुर निवासी प्रतिभाशाली खिलाड़ी दिया मेहर का 37वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता गोवा में होने वाले आयोजन में कुमाऊं विश्वविद्यालय की मिनी गोल्फ टीम के लिए चयन हुआ है। दिया मेहर टनकपुर खेल स्टेडियम के पूर्व फुटबॉल कोच रहे रविंद्र सिंह मेहर की पुत्री है। वही वह कुमाऊं विश्वविद्यालय के 12 सदस्य महिला टीम के साथ 37वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता गोवा में प्रतिभाग करने गई है।
कुमाऊं विश्वविद्यालय कीड़ा अधिकारी डॉ नागेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड मिनी गोल्फ की टीम में कुमाऊं विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों का चयन हुआ है। जिसमें कुमाऊं विश्वविद्यालय में बीबीए की छात्रा दिया मेहर 12 सदस्यीय टीम के साथ गोवा राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम से प्रतिभाग करने गई है।
टनकपुर निवासी दिया मेहर के पिता रविंद्र सिंह मेहर जहां सीमांत टनकपुर इलाके के प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी रहे है।वही टनकपुर स्टेडियम में फुटबॉल कोच के रूप में पूर्व में लम्बे समय तक सेवाए दे खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिला चुके है।वही अब उनकी पुत्री दिया ने भी पिता के नक्शे कदम पर चल खेल की दुनिया में अपनी दस्तक दी है।साथ ही उत्तराखंड मिली गोल्फ टीम में चयनित हो टनकपुर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।