हरिद्वार कुंभ में हुए कोरोना टेस्टिंग किट घोटाला की सीबीआई जांच की मांग को लेकर पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने फूंका राज्य सरकार का पुतला,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चम्पावत)- चम्पावत जिले के टनकपुर स्टेशन रोड में पूर्व विधायक व प्रदेश महामंत्री हेमेश खर्कवाल ने प्रदेश कांग्रेस के आवाहन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हरिद्वार कुंभ मैं हुए कौरोना टेस्टिंग किट घोटाला की सीबीआई जांच की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर राज्य सरकार का पुतला फूंका।साथ ही इस घोटाले के दोषियों को सजा दिलाने की मांग भी की।

इस दौरान टनकपुर के आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन भी किया।कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि हरिद्वार कुंभ मेले में जिस तरह कोरोना टेस्टिंग घोटाला आज पूरे देश के सामने आया है।इस घोटाले के माध्यम से भाजपा सरकार में लाखों लोगों की जान के साथ इस महामारी के दौर में खिलवाड़ हुआ है।इसलिए कांग्रेस इस घोटाले की सीबीआई जांच की मांग कर इस घोटाले के दोषियों को कड़ी सजा दिए जाने की भी मांग करती है।

प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओ में कांग्रेस नगर अध्यक्ष टनकपुर अनिल चौधरी पिंकी ,गोपाल बिष्ट, भैरव दत्त जोशी, गजेंद्र पाल,नरेश सकारी, अशोक मुरारी, मोहन सिंह , सतीश पांडे, कमल पंत, शंकर पाल, बच्ची सिंह महर, फैसल सिद्दीकी, सूरज बोहरा,इंद्रदेव विश्वकर्मा,मुवश्शिर अली,नीरज मिश्रा, दीपक नाथ, संजय अग्रवाल, श्याम कुमार, रूपेश कुमार,सौरभ गिरी, अरूण राणा, राजकिशोर लल्ला, नवीन बोहरा,शहरोज हुसैन, जावेद हुसैन, सुल्तान मिर्जा, आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक,ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर
यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page