किसान आंदोलन पर पूर्व विधायक चम्पावत हेमेश खर्कवाल का केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चम्पावत)- केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि विधेयकों के खिलाफ जहां देश का किसान केंद्र सरकार पर इन बिलों को वापस लेने के लिए दिल्ली को घेरकर पिछले एक सप्ताह से भी अधिक समय से खड़ा हैं। वही मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी भी लगातार किसानों के मुद्दे को लेकर बीजेपी की केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर में पर्यावरण संरक्षण समिति की नगर एवं ग्रामीण इकाई नें अध्यक्ष दीपा देवी के नेतृत्व में जागरूकता अभियान के साथ किया पौध रोपण, ग्रामीण क्षेत्रों में भी किये गये कार्यक्रम आयोजित

चंपावत से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व दो बार के विधायक रहे हेमेश खर्कवाल ने भी केंद्र सरकार पर किसानों के मामले पर राजनीति न करते हुए संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्काल कृषि विधेयको को वापस लेने की मांग की है।पूर्व एमएलए हेमेश खर्कवाल जहां चंपावत जनपद की चंपावत विधानसभा सीट से 2 बार विधायक रह चुके है साथ ही कांग्रेस के वरिष्ट नेताओ में शुमार है। किसान आंदोलन पर पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने किसानों के मुद्दे को लेकर बीजेपी की केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने डोल आश्रम में श्री कल्याणिका हिमालय देवस्थानम न्यास के श्री पीठम स्थापना महोत्सव कार्यक्रम में किया प्रतिभाग,आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगा मानसखंड मंदिर माला मिशन: मुख्यमंत्री

उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने नारा दिया था जय जवान जय किसान वही भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने आज किसान के सामने जवान को खड़ा कर दिया है। किसान पिछले 8 दिनों से दिल्ली को घेर कर खड़े हैं लेकिन केंद्र सरकार अभी भी उनसे खुले मन से बातचीत नहीं कर रही है। केंद्र सरकार को चाहिए कि वह तत्काल किसानों से वार्ता कर इस मुद्दे को खत्म करें साथ ही नए कृषि कानून को भी वापस ले।देश के अन्नदाता की मांग को पूरा कर उनके हित के अनुरूप कदम उठाए।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली के वांण गांव में सोमवार को पूजा अर्चना के बाद विधि विधान से सिद्ध पीठ लाटू मंदिर के कपाट ग्रीष्मकाल के खुले,सीएम धामी ने चमोली के वांण गांव में पहुंच लाटू धाम में पूजा-अर्चना कर देश और राज्य की सुख समृद्धि और कल्याण की करी कामना
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles