टनकपुर: कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल का हेमा वर्मा के समर्थन में तूफानी प्रचार जारी, नुक्कड़ सभाओ के माध्यम से कांग्रेस प्रत्यासी की जीत का मार्ग कर रहे प्रशस्त

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- निकाय चुनाव को लेकर सभी निकाय प्रत्याशियों का तूफानी प्रचार जारी है। टनकपुर नगर पालिका में कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी हेमा वर्मा के समर्थन में कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से कांग्रेस की जीत का मार्ग प्रशस्त करने का प्रयास कर रहे है।रविवार को भी कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी हेमा वर्मा के समर्थन में कांग्रेस पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल द्वारा भारी संख्या में समर्थकों के साथ विष्णुपूरी कॉलोनी में नुक्कड़ सभाएं आयोजित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म स्कूल में धूमधाम से मनाई गई संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती

नुक्कड़ सभा के दौरान भारी संख्या में वार्ड वासी भी मौजूद रहे। अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल भाजपा को जमकर घेरा, उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए बताया आज के समय में टनकपुर के युवा स्मैक के नशे की गिरफ्त में जा रहे है, जिससे लोगों का परिवार उजड़ रहा है, उन्होंने बताया आगे समाज को साथ में लेकर एक बड़ा आंदोलन किया जायेगा जिसमे टनकपुर को ड्रग मुक्त कराकर ही रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मां पूर्णागिरी मेले के भैरव मंदिर क्षेत्र में श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक,टनकपुर उपजिला चिकित्सालय पहुंचने से पहले श्रद्धालु ने तोड़ा दम,मुरादाबाद से टनकपुर मां पूर्णागिरी मंदिर दर्शन को आया था श्रद्धालु

वहीं उन्होंने कांग्रेस के समय में किए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए पूर्व विधायक खर्कवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी हेमा वर्मा के पक्ष में वोट देने की अपील करी।उन्होंने कहा जिस तरह आमजन का कांग्रेस को भारी समर्थन मिल रहा है।कांग्रेस प्रत्यासी टनकपुर सहित जिले की तीन निकायों पर भारी अंतर से जीत दर्ज करने जा रहे है।पूर्व विधायक ने कांग्रेस की विकासवादी सोच को चुन कांग्रेस के प्रत्यासी को भारी मतों से जिताने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत:टनकपुर के बूम वन रेंज में मादा हाथी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से वन कर्मियों में मचा हड़कंप,वन विभाग ने मादा हाथी की आपसी संघर्ष में मौत होने की जताई आशंका
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles