खटीमा के डायनेस्टी गुरुकुल स्कूल के चार छात्रों ने राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग में जीते 3 स्वर्ण व 1कांस्य पदक,रांची में आयोजित प्रतियोगिता में छात्रों ने लहराया अपनी प्रतिभा का परचम

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा के चार छात्रों ने खेल गांव के हरिवंश टाना भगत इनडोर स्टेडियम रांची में आयोजित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण पदक व एक कांस्य पदक प्राप्त किया ।
23 अगस्त से आयोजित इस राष्ट्र स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए विद्यालय के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।किक बॉक्सिंग खिलाड़ी कमलेश जोशी ने स्वर्ण,रोहित ठकुराठी स्वर्ण,रोहित बोरा ने स्वर्ण व छात्रा निष्ठा नेगी ने कांस्य जीत क्षेत्र का नाम रोशन किया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मां पूर्णागिरी मेले के भैरव मंदिर क्षेत्र में श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक,टनकपुर उपजिला चिकित्सालय पहुंचने से पहले श्रद्धालु ने तोड़ा दम,मुरादाबाद से टनकपुर मां पूर्णागिरी मंदिर दर्शन को आया था श्रद्धालु

विद्यार्थियों के राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने खेल प्रशिक्षक विजय रावत व पदक विजेता समस्त खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने लक्ष्य को प्राप्त करने व सफल होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त भाव से समर्पित होना पड़ेगा। कठोर परिश्रम और अभ्यास से ही आप सफलता की कहानी लिख सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: चंपावत के टनकपुर में खुलेगा उत्तराखंड का पहला पिंक पुस्तकालय,जिये पहाड़ समिति ने बालिकाओं के लिए की सराहनीय पहल,उत्तराखंड का होगा पहला पिंक पुस्तकालय

छात्रों की उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, सुरेश ओली, मनीष ठाकुर, सुरेंद्र रावत, दिगंबर भट्ट, दया किशन पंत, विक्रम नाथ, श्रीमती शिल्पा सक्सेना, श्रीमती हेमलता बोरा, श्रीमती ऊषा चौसाली, श्रीमती गीता पांडेय, श्रीमती प्रभा जोशी, भरत बिष्ट, गोविंद सिंह, कमल इकराल आदि ने स्वर्ण पदक विजेता समस्त विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने के लिए डॉ. बी.आर. अंबेडकर महामंच द्वारा किया गया सम्मानित,संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती पर हरिद्वार में किया गया सम्मानित
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles