आई फ्लू एवं डेंगू की रोकथाम के लिए होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग द्वारा लगाई जा रहे हैं निशुल्क चिकित्सा शिविर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट की होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ उर्मिला बिष्ट द्वारा डेंगू एवं आई फ्लू की रोकथाम के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों का स्थानीय लोग पूरा लाभ उठा रहे हैं।

होम्योपैथिक चिकित्सा के प्रति लोगों का लगातार रुझान बढ़ता जा रहा है। विभाग के निदेशक डॉ जे एल फिरमाल एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक नगरकोटी के दिशा निर्देशन में लगाए जा रहे इन शिविरों में लोगों को होम्योपैथिक चिकित्सा की ऐसी दवाएं वितरित की जा रही है जिससे उनकी रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ने से रोगों की उत्पत्ति ही नहीं होती है। कोरोना महमारी के दौरान विभाग द्वारा वितरित की गई आर्सेनिक एल्बम 30 दवा बेहद कारगर साबित हुई है।

शिविर में आज 153 रोगियों का उपचार किया गया । रोगियों को डेंगू से बचाव के लिए इयूपैटोरियम पर फूल पर्फोलाइटम” 30,आई फ्लू के लिए बेलाडोना 30,मार्क सोल 30,इयूफ्रशिया 30, आदि दवाएं दी जा रही है। इन दवाओं के प्रयोग से डेंगू व आंखों के रोगों से पूरी तरह बचाव हो जाता है। शिविर के संचालन में फार्मेसिस्ट उपेंद्र नाथ गुप्ता एवं भुवन उपाध्याय ने अपना सहयोग दिया।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना कार्यक्रम के तहत 33 छात्राओं सीसीसी कोर्स सफलता पूर्वक हुआ संपन्न,प्राचार्य ने के0आई0टी0एम0 के प्रबन्ध निदेशक कमल सिंह बिष्ट के विशेष सहयोग की प्रशंसा की
Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles