लोहाघाट: मायावती के धर्मार्थ चिकित्सालय में फिर शुरू होंगे 16 सितंबर से निःशुल्क ऑपरेशन,धर्मार्थ चिकित्सालय में आने वाले विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाओं का लाभ जिला चिकित्सालय में लेने के लिए सीएमओ करेंगे पहल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- अद्वैत आश्रम मायावती के धर्मार्थ चिकित्सालय में 16 सितंबर से पुनः निःशुल्क विशेष चिकित्सा शिविरों की श्रृंखला शुरू हो जाएगी। बरसाती मौसम के कारण बीच में इन शिविरों के आयोजन का कार्य रोक दिया गया था। चिकित्सालय के प्रभारी स्वामी एकदेवानंद जी महाराज के अनुसार 16 से 20 सितंबर तक यहां विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन किए जाएंगे। जिसके लिए शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ नीरज द्विवेदी विशेष रूप से यहां आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: श्राद्ध के दिनों में पितर अपने परिजनों को देने आते हैं आशीर्वाद

इसी प्रकार 18 से 21 सितंबर तक यहां दूरबीन विधि से विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन किए जाएंगे जिसके लिए प्रख्यात सर्जन डॉ कृष्णा सिंह यहां आ रहे हैं। दोनों सर्जिकल चिकित्सा शिविर संचालित करने वाले डॉक्टर देश के माने हुए सर्जन है। स्वामी जी ने अधिकाधिक लोगों से निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का लाभ उठाने की अपील की है।

इधर यहां के धर्मार्थ चिकित्सालय में देश के विभिन्न स्थानों से आने वाले ख्याति प्राप्त चिकित्सकों के शिविर के दौरान जिला चिकित्सालय में सेवाएं लेने के लिए सीएमओ डॉ देवेश चौहान 20 सितंबर को मायावती जाकर वहां अस्पताल के प्रभारी स्वामी एकदेवानंद जी महाराज से वार्ता करेंगे। जिससे अधिकाधिक लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिल सके। डॉ चौहान के अनुसार लोगों को स्थानीय स्तर पर बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए जिले का चिकित्सा विभाग एवं मायावती के धर्मार्थ चिकित्सालय से लगातार तालमेल एवं समन्वय स्थापित करता रहेगा। हमारा मुख्य उद्देश्य लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। स्वामी जी से वार्ता करने के बाद हम भविष्य कार्य योजना बनाएंगे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page