बनबसा बैराज चौकी पुलिस की तत्परता से बड़ा हादसा टला,कैनाल कालौनी के सरकारी आवास पर बीती देर रात लगी अज्ञात कारणों से आग,पुलिस टीम ने तत्परता दिखा आग पर पाया काबू

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत)- चंपावत जिले की कैनाल कालोनी में शुक्रवार की देर रात सरकारी भवनों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। स्थानीय लोगों की सूचना से तत्काल बैराज चौकी पुलिस इंचार्ज एसआई ललित मोहन पांडे ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर फायर कर्मियों की मदद से आग पर काबू पा लिया। जिस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया।

पुलिस से मेरी जानकारी के अनुसार बनबसा स्थित यूपी सिंचाई विभाग की कैनाल कालौनी निवासी संजीव कुमार पुत्र नन्हे लाल जो की एनएचपीसी में अस्थाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत है उनके आवास में अज्ञात कारणों से आग लग गई।आग ने पास के दो अन्य घरों को भी अपनी जद में के लिया।वही आग लगने की स्थानीय लोगो से मिली सूचना उपरांत बैराज पुलिस चौकी इंचार्ज ने त्वरित एक्शन लेते हुए पुलिस व एनएचपीसी फायर टेंडर टीम को सूचना दे पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए।वही उक्त सूचना बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवान को दें दी गई।वह भी तुरंत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे,

अग्निकांड की घटना की सूचना उपरांत त्वरित एक्शन लेते हुए एसआई ललित मोहन पांडे ने पुलिस टीम व फायर टीम के साथ मिलकर आग पर काबू पर लिया। वही जान पर खेल कर पुलिस व फायर टीम ने अग्निकांड वाले घर के अंदर रखे गैस सिलेंडर को भी बाहर निकाल लिया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी

हालाकि उक्त अग्निकांड में संजीव कुमार को घर के सामान जलने से भारी नुकसान हुआ लेकिन पुलिस टीम की तत्परता से जनहानि होने से बच गई।थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवान व बैराज पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई ललित मोहन पांडे की तत्परता से बड़ा हादसा होने से टल गया।अग्निकांड रोकथाम में स्थानीय लोगो का भी सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: ओवर रेटिंग पर एसडीएम सख्त ,शराब व सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के दिए निर्देश, आदेश न मानने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही
यह भी पढ़ें 👉  पी0एम0 स्वनिधि योजना के तहत नगर पंचायत बनबसा में पखवाड़े का किया गया आयोजन,ईओ दीपक बुदलाकोटी की अध्यक्षता में खोखा फड़ व्यवसायियों को योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु किया गया प्रोत्साहित

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page