फल- फूल एवं बेमौसमी सब्जियों आदि में हिमाचल की तर्ज पर कदम बढ़ा रहा है चंपावत जिला‌- मुख्यमंत्री

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

गणेश दत्त पांडे,वरिष्ट पत्रकार,चम्पावत।

चंपावत(उत्तराखंड)- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने माना कि चंपावत जिले में उद्यान विभाग हिमाचल की तर्ज पर फल, फूलों , मौसमी सब्जियों आदि के क्षेत्र में कदम बढ़ा रहा है। 30 अगस्त को जब सीएम देवीधुरा के बगवाल मेले में पहुंचे थे तो उद्यान विभाग के लगे स्टाल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने काफी दिलचस्पी लेते हुए कहा कि जैसे मैंने सुना था, उसे अपनी आंखों से देखकर उन्हें इस बात पर संतोष हुआ कि जिले का उद्यान विभाग मेरी कल्पनाओं से आत्मसात कर ऐसा कार्य कर रहा है जिसकी देखा देखी अन्य पार्वतीय जिलों के लोग भी इसका लाभ उठाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों के बीच मनाई दीपावली,काली गाड़, सीएम ने देहरादून के मझाड़ा गाँव एवं सहस्त्रधारा क्षेत्र के आपदा प्रभावितों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना

हालांकि रामगढ़ आदि क्षेत्रों में पहले से ही यह कार्य चल रहा है लेकिन पर्वतीय जिलों में इन कार्यों को तेजी से फैलाने की जरूरत है। डीएचओ टीएन पांडे ने सीएम को जानकारी दी की बेमौसमी सब्जियों, फूलों, सेव, कीवी आदि के उत्पादन में यहां के किसान लगातार आगे बढ़ते जा रहे हैं। अब जिले में आलू की कुफरी ज्योति के बीज का उत्पादन किया जाने के साथ कुछ वर्षों में यहां कागजी अखरोट का भी व्यापक उत्पादन होने लगेगा।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: आतिशबाजी के दौरान ग्राम पंचायत मनिहार गोठ में एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, एक आँख बुरी तरह से हुई जख़्मी, टनकपुर में प्राथमिक उपचार के बाद किया हायर सेंटर रेफर

सीएम ने डीएचओ समेत उद्यान कर्मियों की पीठ थपथपाते हुए कहा इन कार्यक्रमों से जिले के सर्वाधिक किसानों को जोड़कर इसका प्रक्षेत्र बढ़ाया जाए।ताकि पहाड़ का काश्तकार समृद्ध व खुशहाल हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: आतिशबाजी के दौरान ग्राम पंचायत मनिहार गोठ में एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, एक आँख बुरी तरह से हुई जख़्मी, टनकपुर में प्राथमिक उपचार के बाद किया हायर सेंटर रेफर
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles