शैलेश मटियानी पुरस्कार प्राप्त शिक्षक नरेंद्र सिंह रौतेला की पुत्री है मानसी
खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा की प्रतिभाशाली बेटी मानसी ने पूरे प्रदेश को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है।सीमांत क्षेत्र खटीमा की बेटी मानसी ने अपनी प्रतिभा के दम पर ऊंची उड़ान भरते है देश की प्रतिष्ठित संस्था इसरो में चयन करवाया है।
खटीमा के अमाऊ निवासी मानसी रौतेला का चय’न इंडियन इंस्टीट्यूट आफ रिमोट सेंसिंग भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( इसरो )अंतरिक्ष विभाग भारत सरकार के संस्थान में एमटैक रिमोट सेंसिंग के लिए हुआ है। मानसी थारू राजकीय इंटर कॉलेज खटीमा के शैलेश मटियानी पुरस्कार प्राप्त शिक्षक नरेंद्र सिंह रौतेला की पुत्री है। इससे पूर्व मानसी ने बीएससी जियोलॉजी एमएससी रिमोट सेंसिंग एंड जी आई एस से किया है।
इसरो मैं मानसी अपना अध्ययन अर्बन प्लैनिंग में करेंगे जिसमें देश भर से केवल 6 विद्यार्थियों को चुना गया है। मानसी रिमोट सेंसिंग के क्षेत्र में देश की सेवा करना चाहती है। मूल रूप से मनान अल्मोड़ा निवासी मानसी सूबेदार मेजर पूरन सिंह रौतेला की पौत्री है ।जबकि उनकी माता श्रीमती पूनम रौतेला शिक्षिका है।
मानसी के पिता नरेंद्र सिंह रौतेला खटीमा के थारू राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षक है।एनसीसी ऑफिस नरेंद्र रौतेला शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्यों के चलते प्रदेश के प्रतिष्ठित शिक्षक सम्मान शैलेश मटियानी पुरस्कार प्राप्त कर चुके है।वही अपनी बेटी मानसी की इस बड़ी उपलब्धि से बेहद गौरवान्वित है।
मानसी रौतेला की इस बड़ी उपलब्धि पर उन्हें खटीमा क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों ,शिक्षा विद्दो व क्षेत्र वासियों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है।वही मानसी के पिता ने अपनी बेटी की इस बड़ी उपलब्धि को मानसी की कड़ी मेहनत का प्रतिफल बताया है।