जिएं पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी की छात्राओं ने सफलता की लिखी इबारत,एक दो नही बल्कि चार नौकरी की परीक्षाओं को क्लियर कर दिखाई प्रतिभा,सामाजिक कार्यकर्ता पिंकी चौधरी ने किया सम्मानित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(उत्तराखंड)- रविवार को जिएं पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी तहसील टनकपुर की छात्रा कु सुनीता (राजस्व उप निरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी VDO,और उत्तराखंड पेय जल निगम क्लर्क)और कु शाहीन अंसारी( राजस्व उप निरीक्षक ग्राम विकास अधिकारी,अमीन तहसील, में चयन होने सामाजिक कार्यकर्ता अनिल चौधरी पिंकी द्वारा दोनो प्रतिभाशाली युवतियों के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया।

यह भी पढ़ें 👉  फिर दिखा मुख्यमंत्री धामी का गैरसैण प्रेमबिना प्रोटोकॉल-बिना सुरक्षा के गैरसैण पहुंचे धामी

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पिंकी आर्य तहसीलदार टनकपुर उपस्थित रहीं|मुख्य अतिथि ने दोनों युवतियों को उनकी सफलता पर शुभकामना से उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की, साथ ही दोनो का मुंह मीठा करा उन्हे सम्मानित किया गया।

वही इस अवसर पर टनकपुर तहसीलदार सुश्री पिंकी आर्य के स्थानांतरण होने पर तहसील लाइब्रेरी में विदाई समारोह का का भी आयोजन किया गया
तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ सेना भर्ती को लेकर विभिन्न राज्यों से पहुंचे हजारों युवाओं का टनकपुर में उमड़ा जन सैलाब,सोमवार को सड़को में दिन भर रहा अफरा तफरी का माहौल,प्रशासन ने दिन भर में 93 बसों के माध्यम से पांच हजार से अधिक युवा भेजे पिथौरागढ़,इसके बावजूद भी व्यवस्थाएं हुई फेल,देर शाम तक हजारों युवा रेलवे स्टेशन व बस स्टेंड सहित सड़को में जमाए हुए है डेरा

टनकपुर के तत्कालीन उप जिलाधिकारी हिमाशु कफल्टिया द्वारा टनकपुर क्षेत्र में बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के उद्देश्य से जिएं पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी बनाई गयी थी लाइब्रेरी से कई बच्चों का भविष्य बन रहा है।जिसका प्रतिफल अब छात्र छात्राओं के इस लाइब्रेरी से अध्यन्न कर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के रूप में सामने आ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: पिथौरागढ़ सेना भर्ती से लौट रहा मध्य प्रदेश के युवाओं का वाहन लोहाघाट में अनियंत्रित हो लोहावती नदी में गिरा,सड़क दुर्घटना ड्राइवर सहित में 9 युवा हुए घायल,

टनकपुर तहसीलदार पिंकी आर्य के विदाई कार्यक्रम व सिटीजन लाइब्रेरी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह कार्यकम के दौरान मोहित सिंह देवपा, अमित जोशी बिट्टू,दीपक सिंह, सुभाष अधिकारी,नीरज जोशी,,आका कोमल,बरखा, पूजा,सुमन टम्टा, प्रिया ,रूपा विश्वकर्मा,, नेहा,बिष्ट, नवीन चंदोला,विशाल नेगी,संजय बिष्ट, जय जोशी, अनिल सिंह, हिमांशु बिष्ट ,सौरभ नेगी,गौरव नेगी आदि बच्चे उपस्थित रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page